scriptनिर्जला एकादशी के अवसर पर शर्बत-फल का वितरण | froot--colddrinks was served on nirzala ekadshi | Patrika News

निर्जला एकादशी के अवसर पर शर्बत-फल का वितरण

locationकोलकाताPublished: Jun 15, 2019 04:24:20 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

श्याम परिवार बराकर की ओर से निशान शोभा यात्रा निकाली गई

kolkata

निर्जला एकादशी के अवसर पर शर्बत-फल का वितरण

कोलकाता. निर्जला एकादशी के अवसर पर एनएस रोड मेटल मार्केट सदस्यों की ओर से शर्बत-फल का वितरण किया गया। बतौर अतिथि पार्षद सुनीता झंवर, माहेश्वरी सभा के मंत्री पुरुषोत्तम मूंधड़ा मौजूद थे। मोतीलाल राठी, किशन तापडिय़ा, अनिल सोमानी, कैलाश मोहता, मनोज भट्टड़, नरेन्द्र फोगला, द्वारका प्रसाद राठी के निर्देशन में वितरण किया गया। नारायण चान्डक, हुल्लास जैन, मनोज कासट, पवन तापडिय़ा, विकास सोमानी, शशि तापडिय़ा और नीतेश राठी आदि का योगदान रहा।
बराकर. निर्जला एकादशी पर श्याम परिवार बराकर की ओर से निशान शोभा यात्रा निकाली गई। बराकर स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से पंडित ब्रह्मदेव पांडे ने पूजा-अर्चना की। श्याम निशान यात्रियों को संकल्प दिलाने के बाद बराकर बेगुनिया से कुल्टी होते हुए निशान यात्रा नियामतपुर स्थित श्याम दादी मंदिर पहुंची। शंकर नियोगी ने बताया कि प्रत्येक मास को 9 किलोमीटर लंबी निशान यात्रा में स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त होता है। निशान यात्रा में शंकर शर्मा, साकेत रमन गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, रतन अग्रवाल, सुदामा साव, कमल झुनझुनवाल, राम नियोगी, निरंजन शर्मा, पिंकी शर्मा, अंजू नियोगी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो