scriptG-20 summit meeting Kolkata gear ups for hospitality | कोलकाता की मेहमाननवाजी से रूबरू होंगे जी-20 प्रतिनिधि, गंगा क्रूज से लेकर स्ट्रीट फूड तक का है इंतजाम | Patrika News

कोलकाता की मेहमाननवाजी से रूबरू होंगे जी-20 प्रतिनिधि, गंगा क्रूज से लेकर स्ट्रीट फूड तक का है इंतजाम

locationकोलकाताPublished: Jan 08, 2023 10:21:02 pm

Submitted by:

Paritosh Dube

पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार कोलकाता (kolkata) में जी-20 (G-20)अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से पूर्व की बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वित्तीय समावेश विषय पर आयोजित बैठक 19 देशों के 60-70 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

कोलकाता की मेहमाननवाजी से रूबरू होंगे जी-20 प्रतिनिधि, गंगा कू्रज से लेकर स्ट्रीट फूड तक का है इंतजाम
कोलकाता की मेहमाननवाजी से रूबरू होंगे जी-20 प्रतिनिधि, गंगा कू्रज से लेकर स्ट्रीट फूड तक का है इंतजाम
कोलकाता. पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार कोलकाता में जी-20 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से पूर्व की बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वित्तीय समावेश विषय पर आयोजित बैठक 19 देशों के 60-70 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। नौ से 11 जनवरी तक न्यू टाउन के विश्व-बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में शुरू होने वाली सम्मेलन में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। देश विदेश से आने वाले मेहमानों की खातिरदारी के लिए महानगर को सजा-धजा लिया गया है। विदेशी प्रतिनिधियों को गंगा पर कू्रज की सवारी कराई जाएगी इसके साथ ही कोलकाता के विश्व प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड का जायका भी मुहैया कराया जाएगा।
----
दुलहन की तरह सजाया गया
सम्मेलन के पूर्व की बैठक के आयोजन स्थल कन्वेंशन सेंटर के आसपास के इलाके, कोलकाता हवाईअड्डे से शहर में आने वाले रास्ते वं ईएम बाइपास और न्यू टाउन की सडक़ों को दुलहन की तरह सजाया गया है। फुटपाथों पर नए पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। डिवाइडर और फव्वारों का सौंदर्यीकरण किया गया है। साफ-सफाई के लिए कर्मचारी २४ घंटे सक्रिय हैं। स्वागत के लिए जगह-जगह होर्डिंग -बैनर लगाए गए हैं।
-------
डिनर होस्ट करेगी राज्य सरकार
विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर परिसर में समारोह सभागार के बाहर राज्य सरकार की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार देश विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए नौ जनवरी को डिनर होस्ट करेगी। जिसे क्रूज ऑफ द गंगा डिनर पार्टी नाम दिया गया है। वहीं दस जनवरी को राज्य का पर्यटन विभाग विदेशी मेहमानों को कोलकाता के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराएगा। जिनमें विक्टोरिया मेमोरियल, मदर हाउस, अलीपुर जेल म्यूजियम, इको पार्क, इंडियन म्यूजियम, प्रिंसेप घाट शामिल है।
-----
विक्टोरिया परिसर के पास लेंगे स्ट्रीट फूड का जायका ्र
वहीं ११ जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल परिसर के पास विदेशी मेहमानों को कोलकाता के स्ट्रीट फूड के जायके से रूबरू कराया जाएगा। जहां महानगर के स्ट्रीट फूड वेंडर उन्हें शहर की पाक कला और स्वाद का परिचय कराएंगे।
-------
विदेशी प्रतिनिधियों से मिल सकती हैं ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय आयोजन में किसी एक दिन विदेशी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। उनके नौ जनवरी को उद् घाटन समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनसुार अभी तक मुख्यमंत्री के पास कोई आधिकारिक निमंत्रण पत्र नहीं आया है।
------
अगले चरण की बैठक फरवरी मे
जी-20 बैठक के दूसरे चरण की बैठक एक बार फिरफरवरी में कोलकाता में ही होगी। अब तक तय कार्यक्रम के मुताबिक आठ व नौ फरवरी को कोलकाता में जी-२० देशों के वैज्ञानिक जुटेंगे। जो विज्ञान और शोध विषय पर अंतरराष्ट्रीय बैठक में हिस्सा लेंगे। उसके बाद एक बार फिर बंगाल के दार्जिलिंग में अप्रेल महीने की तीन से पांच तारीख के बीच पर्यटन विषय पर देश विदेश के प्रतिनिधि जुटेंगे।
-----------
वित्तीय समावेशन पर आयोजित हो रही है बैठक
वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक जी-20 इंडिया के फाइनेंस ट्रैक के तहत कोलकाता में नौ से 11 जनवरी के बीच बैठक आयोजित की गई है। भारत की अध्यक्षता में वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी ग्रुप की होने वाली यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। भारत पहले ही कह चुका है कि वह इस विषय में अपनी उपलब्धियों को अन्य विकासशील व गरीब देशों के साथ साझा करने को तैयार है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.