scriptपकड़ा गया गिरोह,अब नहीं होंगे पेपर वायरल : शिक्षामंत्री | Gang caught, will no longer be paper viral: Minister of Education | Patrika News

पकड़ा गया गिरोह,अब नहीं होंगे पेपर वायरल : शिक्षामंत्री

locationकोलकाताPublished: Feb 26, 2020 04:44:25 pm

Submitted by:

Renu Singh

-गणित की परीक्षा में पकड़े गए थे 4 छात्र

पकड़ा गया गिरोह,अब नहीं होंगे पेपर वायरल : शिक्षामंत्री

पकड़ा गया गिरोह,अब नहीं होंगे पेपर वायरल : शिक्षामंत्री

कोलकाता

पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र अब लीक नहीं होंगे। उत्तर दिनाजपुर से प्रश्नपत्र लीक करने वाले गिरोह को पकड़ लिया गया है। गणित की परीक्षा में तीन परीक्षा केंद्रों से 4 परीक्षार्थियों को प्र्रश्नपत्र वायरल करते पकड़ा गया है। सोमवार को रात को शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने ये बातें कही। शिक्षामंंत्री ने कहा कि यह ग्रुप प्रश्नपत्र को वायरल कर रहा था। इस ग्रुप के सदस्यों को पकड़ लिया गया है। मालूम हो कि सोमवार को उत्तर दिनाजपुर के करणदीघि हाईस्कूल, तीतपुकुर हाईस्कूल उत्तर दिनाजपुर स्कूल से कुल 4 विद्यार्थि को परीक्षा के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करते पकड़ा गया था। ये परीक्षार्थी प्रश्नपत्र की तस्वीर खींचक र वायरल कर रहे थे। पकड़े जाने के बाद पता चला कि तीतपुकुर हाईस्कूल के छात्र पेपर के फोटो करणदीघि हाईस्कूल के छात्रों को भेज रहे थे। तभी उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने सारी सच्चाई कुबूल कर ली। चारों की परीक्षा रद्द कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नियुक्त जिला प्रबंधन समिति के संयोजक व्योमकेश बर्मन ने कहा कि परीक्षा के दौरान ४ परीक्षार्थियों को मोबाइल और उसके बाहर प्रश्न पत्र की तस्वीरें लेते हुए पकड़ा गया था। उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो