रेल पटरी किनारे गैंगरेप
महिला का आरोप है कि बुधवार रात लगभग एक बजे वह रेलवे ट्रैक के पास शौच कर रही थी, तभी तीन युवकों ने उसे दबोच लिया था।

- पार्क सर्कस और सर गुरुदास बनर्जी हाल्ट के बीच हुई वारदात
- सियालदह जीआरपी में एफआईआर दर्ज, 3 आरोपी गिरफ्तार
- महिला की मेडिकल जांच कराई गई, अभी नहीं अाई है रिपोर्ट
- शौच कर रही थी, तभी तीन युवकों ने दबोच लिया
- अारोिपयों से की जा रही है पूछताछ
कोलकाता
पार्क सर्कस और सर गुरुदास बनर्जी हाल्ट के बीच रेल पटरी किनारे एक महिला से गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है। महिला का आरोप है कि बुधवार रात लगभग एक बजे वह रेलवे ट्रैक के पास शौच कर रही थी, तभी तीन युवकों ने उसे दबोच लिया था। महिला ने इस संबंध में सियालदह जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई है। जीआरपी ने तीनों आरोपियों बापी मंडल, संजीव सिंह और इंद्रजीत घट पात्र को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों की उम्र लगभग २५ साल है। गुरुवार को तीनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया। तीनों से पूछताछ की जा रही है। जीआरपी सूत्रों के अनुसार पीडि़ता बासंती इलाके की रहने वाली है। जीआरपी यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह इतनी रात पार्क सर्कस स्टेशन क्यों गई थी। प्राथमिक पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के बच्चे को लेकर एनआरएस अस्पताल गई थी। लौटते समय उसे देर हो गई। कोई ट्रेन नहीं थी। इस बीच वह रेलवे ट्रैक के किनारे शौच कर रही थी, तभी तीन युवकों ने उससे ज्यादती की। आपस में वे एक दूसरे का नाम लेकर पुकारते थे, इससे उसे तीनों के नाम का पता चला जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की मेडिकल जांच कराई गई है। रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। जीआरपी को महिला के बयान पर संदेह है। उससे बार-बार पूछताछ की जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों में से कोई महिला का पूर्व परिचित हो सकता है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज