script

सौहार्द और आस्था के प्रतीक गणगौर का रंगारंग आगाज

locationकोलकाताPublished: Apr 07, 2019 11:02:46 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

श्रीभूमि दुर्गापूजा पंडाल की तरह बना गवरजा माता पूजा पंडाल—-सोने और हीरे के जेवरों से सजी गवरजा माता

kolkata

सौहार्द और आस्था के प्रतीक गणगौर का रंगारंग आगाज

कोलकाता/हावड़ा. आपसी सौहार्द और आस्था के प्रतीक राजस्थान के लोकपर्व गणगौर का रंगारंग आगाज रविवार से कोलकाता और हावड़ा सहित अन्य स्थानों में विभिन्न संस्थाओं की ओर से हो गया। कुछ संस्थाओं की ओर से सोमवार से गणगौर पर विविध आयोजन होंगे।
——गवरजा माता वीआईपी अंचल
गवरजा माता वीआईपी अंचल की ओर से श्रीभूमि दुर्गापूजा पंडाल की तरह गवरजा माता पूजा पंडाल बनाया गया है। रिटायर्ड जस्टिस श्यामल सेन ने गवरजा माता पूजा का उद्घाटन रविवार को करते हुए कहा कि यह पूजा सामाजिक एकता बढ़ाने वाला है। दमकल मंत्री सुजीत बोस, रमेश लाखोटिया, सुरेन्द्र मूंधड़ा, भोलानाथ अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए।
संस्थापक गोपालदास सादानी ने बताया कि यह गणगौर पूजा लेकटाउन इलाके में प्रसिद्ध है। गवरजा माता को सोना एवं हीरे के जेवरों से सजाया गया है। महोत्सव का मुख्य अकर्षण भोलेनाथ को जलाभिषेक करते गणपति रहे। इस आकर्षक दृश्य को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। मौके पर लक्ष्मण अग्रवाल, प्रकाश सादानी, बालचन्द दुगड़ आदि उपस्थित थे।
—गवरजा माता हावड़ा समिति: हावड़ा का मेला शुरू
हावड़ा. गवरजा माता हावड़ा समिति की ओर से इस वर्ष भी हावड़ा में 3 दिवसीय गणगौर मेला का आयोजन हावड़ा जूट मिल्स क्लब हाउस प्रांगण में किया गया, जिसका उद्घाटन रविवार को समिति के अध्यक्ष मनमोहन मल्ल ने पत्नी निर्मला मल्ल के साथ किया। यजमान वंदना-पवन कुमार मालपानी ने गवरजा का विधिवत् पूजन अर्चन किया। समिति के मंत्री गिरिराज झंवर ने बताया कि बतौर विशिष्ट अतिथि किशन मल्ल, हरिकिशन राठी (विको), हरिनारायण राठी, दीपचंद सोमानी, इन्द्र चंद झंवर, भवरलाल मूंधड़ा की उपस्थिति में महिलाओं-कन्याओं ने 130 गणगौर के साथ हुए आयोजन में भाग लिया। पूरे हावड़ा अंचल में अपने आप में अनूठे इस गणगौर मेला के दूसरे दिन सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7.30 बजे गणगौर पूजा के साथ होगी। गवरजा माता 10 बजे पंचशील व 11 बजे गंगेज गार्डेन का भ्रमण करेंगी। शाम 5 बजे सांस्कृृतिक कार्यक्रम व 7 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। समापन दिवस पर मंगलवार सुबह 7.30 बजे गणगौर पूजा के बाद 11 बजे कन्या पूजन व प्रसाद का आयोजन होगा। मनोज तापडिय़ा, घनशयाम दास बागड़ी, सूरज बागड़ी, हरीश बल्देवा, अशोक भट्टर, अनिल लखोटिया, बृज कुमार बल्देवा, वंदना मालपानी, अनिता लाखोटिया, सुमन मूंधड़ा, भगवती बागड़ी, गायत्री जाजू, सरोज राठी सक्रिय हैं।
— गवरजा माता हावड़ा अंचल समिति का महोत्सव आज
हावड़ा. गवरजा माता हावड़ा अंचल समिति की ओर से 13वें गणगौर महोत्सव का विराट आयोजन सलकिया स्कूल रोड स्थित श्याम गार्डेन में सोमवार 8 अप्रेल को होगा। सुबह 9 बजे गौरी पूजन के साथ शुरू होने वाले उत्तर हावड़ा के इस गणगौर महोत्सव में 10 बजे मां गवरजा अपने ननिहाल विक्रम विहार के लिए प्रस्थान करेंगी जो दोपहर 1 बजे वापस श्याम गार्डेन पधारेंगी। कुंवारी कन्या पूजन का आयोजन एवं गवरजा उत्सव की महत्वपूर्ण परम्परा ‘बनौला का सामूहिक आयोजन होगा। शाम 7 बजे से बीकानेर के गायक अजय सिंह के भजनों की अमृत वर्षा होगी। रात्रि 9.30 बजे महाआरती के साथ गणगौर पर्व सम्पन्न होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो