scriptइको पार्क में लगी अधुनिक तकनीक वाली मशीनों की प्रदर्शनी | garknit ex fair in eco park | Patrika News

इको पार्क में लगी अधुनिक तकनीक वाली मशीनों की प्रदर्शनी

locationकोलकाताPublished: Dec 15, 2018 04:52:34 pm

Submitted by:

Renu Singh

-16 वीं गार्निट- एक्स प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
– 16 दिसम्बर तक चलेगी प्रदर्शनी- 7 देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल
 

kolkata west bengal

इको पार्क में लगी अधुनिक तकनीक वाली मशीनों की प्रदर्शनी

वरदान इवेंट की ओर से कपड़ा उद्योग जगत की अधुनिक तकनीक वाली मशीनों की प्रदर्शनी गार्निट-एक्स का उद्घाटन शुक्रवार को ईको पार्क में तृणमूल नेता दिनेश बजाज ने किया। यह गार्निट एक्स का १६वां साल हैं। इस प्रदर्शनी में 7 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी के सहयोगी उद्योगपति प्रदीप कोचर ने बताया कि यह गार्निट का 16 वां संस्करण है। हरसाल इस क्रम में बढो़तरी हुई है। पूर्वी भारत के कपड़ा उद्योग से जुड़े व्यापरियों को साल भर इस प्रदर्शनी का इंतजार रहता है। प्रदर्शनी से लोगों को हर साल नई दिशा मिलती है। कौन-कौन सी नई मशीनें बाजार में नई आई हैं,बेहतर तकनीक के साथ उद्योग को कैसे बढ़ाया जा सकता है सहित कई मामलों पर यहां लोगों को दिशा मिलती है। शुक्रवार को भी महानगर कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न जिलों से कपड़ा उद्योग से जुड़े लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर दिनेश बजाज सहित बी.पी, मिश्र, मुरारीलाल परसरामपुरिया, सुशील गोलछा महेंद्र जैन सहित कई अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।
200 से अधिक ब्रांडों ने की भागीदारी

गार्निक एक्स की इस प्रदर्शनी में जर्मनी, चीन, कोरिया, ताइवान, जापान, सिंगापुर और अन्य देशों से 200 से अधिक ब्रांडों ने भाग लिया। कपड़ा उद्योग से जुड़े सभी बड़े ब्रांड यहां उपलब्ध थे। इसके साथ ही राज्य के कई जिलों से भी कपड़ा जगत के कारोबारी वहां पहुंचे। इस प्रदर्शनी में एक से एक मशीनें लाई गई हैं। इन मशीनों में कटर मशीन, ओवल प्रिंटिग मशीन, सब्लिमेशन व हाईस्पीड डिजिटल प्रिंटिंग मशीन, इम्ब्रायडरी मशीन सहित कई प्रकार की अत्याधुनिक मशीनें शामिल हैं। ईको पार्क में लगी इस प्रदर्शनी में उद्घाटन दिवस पर अच्छी खासी भीड़ रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो