scriptटैंकर से गैस रिसाव, हावड़ा में मचा हडक़ंप | gas tanker liekage in ranihati in howrah | Patrika News

टैंकर से गैस रिसाव, हावड़ा में मचा हडक़ंप

locationकोलकाताPublished: Nov 15, 2018 10:07:07 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

– रैफ ने पूरे इलाके में की घेराबंदी, आग जलाने से किया मना
हल्दिया से कोलकाता आ रहे गैस टैंकर का ढक्कन खुल जाने से

kolkata

टैंकर से गैस रिसाव, हावड़ा में मचा हडक़ंप

हावड़ा
हल्दिया से कोलकाता आ रहे गैस टैंकर का ढक्कन खुल जाने से गुरुवार सुबह करीब 7बजे गैस रिसाव होने लगा, इससे पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में हडक़ंप मच गया। रानीहाटी के समीप राजमार्ग संख्या 6 पर सडक़ के किनारे खड़े गैस टैंकर का पिछला ***** बैठ गया। क्रेन से निकालने के दौरान गैस टैंकर का एक नोजल खुल गया उसमें से गैस निकलने लगी। इसकी खबर मिलते ही पुलिस व रैफ ने पहले उक्त जगह की घेराबंदी कर दी। पूरे इलाके में माइक से घोषणा की गई कि कोई भी व्यक्ति अपने घर में आग न जलाएं। घटना की खबर पाकर दमकल भी पहुंच गई। दमकल कर्मियों की टीम टैंकर के पास थी। इंडियन ऑयल के गैस विभाग से जुड़े अभियंता ने पहुंचकर करीब एक घंटे के बाद उक्त नोजल को बंद किया। उसके बाद स्थिति सामान्य हुई। इस गैस रिसाव के कारण राजमार्ग संख्या ६ पर यातायात व्यवस्था दो घंटे तक बंद रखी गई। पुलिस प्रशासन किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता था। इसलिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। सी आई सांकराइल राकेश मिश्रा ने बताया कि नोजल को बंद करने के बाद यातायात व्यवस्था पुन: चालू कर दी गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने काफी सहयोग किया। जिस स्थान पर टैंकर से गैस रिसाव हुआ था। उसके आस पास के लोगों ने अपने घरों में चूल्हा नहीं जलाया। स्थानीय महिला बबिता मंडल ने बताया कि सुबह चाय पी रहे थे उसी दौरान इसकी सूचना मिलते ही गैस को बंद कर दिया। क्योंकि जहां टैंकर था उसके करीब ही उनका घर था। आग भडक़ती तो उनके परिवार को ही नुकसान होता। बबिता ने बताया कि भगवान का शुक्र है कि सबकुछ समय पर हो गया। दैनिक यात्री महेश मंडल ने बताया कि गैस रिसाव के कारण दो घंटे तक बस में चुप चाप बैठा था। पुलिस ने बस में माचिस जलाने से मना कर दिया था। हालांकि गैस रिसाव की खबर के कारण कुछ यात्री वापस चले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो