script

जेयू में सहायक कुलपति व रजिस्ट्रार का किया गया घेराव

locationकोलकाताPublished: Feb 25, 2019 03:18:03 pm

Submitted by:

Renu Singh

-छात्रसंघ चुनाव को त्रिपक्षीय बैठक बुलाने की मांग की

kolkata west bengal

जेयू में सहायक कुलपति व रजिस्ट्रार का किया गया घेराव

जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर शनिवार को विद्यार्थियों ने सहायक कुलपति व रजिस्ट्रार का घेराव किया। विद्यार्थियों की मांग थी कि हर हाल में संस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराया जाए। विश्वविद्यालय इस कानून के बाहर नहीं जा सकता है। इसके साथ ही त्रिपक्षीय बैठक के लिए कोई भी बात सोमवार से पहले नहीं हो सकती है।जादवपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार घोष ने कहा कि छात्रों क ी मांग है कि त्रिपक्षीय बैठक बुलाई जाय। इसमें राज्य सरकार, विश्वविद्यालय प्रबंधन व छात्र प्रतिनिधि शामिल हों। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की ओर से उच्च शिक्षामंत्री ने यह साफ कह दिया है कि लोकसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में छात्रसंघ चुनाव करना उनके लिए संभव नहीं है। राज्य सरकार के अंतर्गत यह विश्वविद्यालय कुछ नियमों को मानकर चलता है। संस्थान के कुछ नियम व कानून है। विश्वविद्यालय इस कानून के बाहर नहीं जा सकता है। इसके साथ ही त्रिपक्षीय बैठक के लिए कोई भी बात सोमवार से पहले नहीं हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो