scriptलोकतंत्र के महाकुंभ में पहली बार भागीदारी करने वाले युवाओं में दिखा उत्साह | girls students caste their vote with joy at kolkata | Patrika News

लोकतंत्र के महाकुंभ में पहली बार भागीदारी करने वाले युवाओं में दिखा उत्साह

locationकोलकाताPublished: May 19, 2019 09:55:06 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

मतदान केंद्रों में लंबी कतार रही

kolkata

लोकतंत्र के महाकुंभ में पहली बार भागीदारी करने वाले युवाओं में दिखा उत्साह

कोलकाता. प्रचंड गर्मी के बावजूद बंगाल के 9 लोकसभा सीटों पर रविवार को हुए चुनाव में उमंग-उत्साह के साथ महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढक़र मतदान में हिस्सा लिया। सबसे ज्यादा उत्साह लोकतंत्र के महाकुंभ में पहली बार भागीदारी करने वाले युवाओं ने दिखाया। उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र के बड़ा बाजार, सत्यनारायण पार्क, एसी मार्केट शोभाराम बैशाख स्ट्रीट, माहेश्वरी गल्र्स स्कूल, रवीन्द्र सरणी, एमजी रोड और श्याम बाजार आदि स्थानों में मतदान केंद्रों में लंबी कतार रही। पोलिंग बूथों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार रविवार सुबह से शाम तक रही। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने बड़ी संख्या में उमंग-उत्साह के साथ वोट डाले। इनमें सीए से लेकर कॉलेज छात्र-छात्राओं सहित लॉ की पढ़ाई करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या अधिक थी। सीए छात्र अभिषेक गुप्ता, श्याम बाजार लॉ कॉलेज की छात्रा श्रेया अग्रवाल, वंदना गुप्ता, प्रिया गुप्ता, यशी भंडावत और अंकिता माली आदि छात्राओं ने पहली बार मतदान किया। सभी ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि देश के हर एक जिम्मेदार नागरिक को हर हाल में मतदान करना चाहिए। उन्होंने देशहित में एक मजबूत सरकार गठन के लिए मतदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो