scriptगंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर! | Good news for Gangasagar pilgrims | Patrika News

गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर!

locationकोलकाताPublished: Dec 14, 2018 02:59:45 pm

– अब नहीं करना पड़ेगा मूंड़ीगंगा के तट पर घंटो नौका का इंतजार- मूड़ीगंगा में ड्रेजिंग का काम शुरू
– खर्च होंगे 1२० करोड़ रुपए

kolkata West Bengal

गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर!

कोलकाता

मकर संक्राति के पावन अवसर पर गंगासागर के पवित्र संगम में डूबकी लगाने एवं कपिल मुनि मंदिर के दर्शन की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर! अब तीर्थ यात्रियों को संगम क्षेत्र में जाने के लिए मूड़ीगंगा पार करने के लिए ज्वार का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब से 24 घंटे मूड़ीगंगा में नौका परिचालन के लायक पानी भरा रहेगा। भाटा के समय मूड़ीगंगा में पानी कम होने की वर्षों पुरानी समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने मूड़ीगंगा में ड्रेजिंग (मिट्टी कटाव) का काम शुरू किया है। केन्द्र सरकार के सहयोग से शुरू की गई योजना पर 120 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके लिए नीदरलैंड से अत्याधुनिक दो ड्रेजिंग मशीनें लाई गई हैं। राज्य के सिंचाई मंत्री सोमेन महापात्रा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परियोजना पूरी होने के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोलकाता से गंगासागर जाने के लिए तीर्थयात्रियों को लॉट नम्बर 8 से मूंडीगंगा पार करना होता है। भाटा के समय मूडीगंगा में पानी काफी कम हो जाता है। उस पानी में मोटरचालित नौका चला पाना संभव नहीं हो पाता। तीर्थ यात्रियों को भाटा के समय मूड़ी गंगा के तट पर घंटों इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय लोगों को भी हर दिन इस समस्या सो जूझना पड़ता है। राज्य के सिंचाई मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गंगासागर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय किया है। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। मकर संक्रति के अवसर गंगासागर में लगाने वाले मेले की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो