script

गोपाष्टमी मेला, गोपूजन महोत्सव में उमड़ा गोभक्तों का सैलाब

locationकोलकाताPublished: Nov 16, 2018 10:56:09 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के महोत्सव से पूरा वातावरण हुआ गोमय—–मुख्य समारोह सोदपुर, लिलुआ गोधाम में—-पूरे राज्य में सपरिवार गोमाता की हुई पूजा

kolkata

गोपाष्टमी मेला, गोपूजन महोत्सव में उमड़ा गोभक्तों का सैलाब

कोलकाता. गोपाष्टमी के मौके पर गोपाष्टमी मेला, गोपूजन महोत्सव में शुक्रवार को गोभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे राज्य में भारी संख्या में लोग सपरिवार गोमाता की पूजा अर्चना में शामिल हुए। गोमाता की वंदना के लिए 134 साल पुरानी गोसेवा को समर्पित ‘कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी’ के ऐतिहासिक गोपाष्टमी मेला, गोपूजन महोत्सव के विराट आयोजन से पूरा वातावरण गोमय हो गया। मुख्य समारोह सोसाइटी संचालित सोदपुर गोधाम एवं लिलुआ गोधाम में हुआ। दोनों ही गोशालाओं में भारी संख्या में श्रद्धालु गोमाता की पूजा वंदना के लिए पहुंचे। सोदपुर गोशाला में आयोजित महोत्सव का उद्घाटन महावीर प्रसाद अग्रवाल ने प्रधान अतिथि बिरम प्रकाश सुल्तानिया, महावीर मणकसिया, विनय दुबे, आनन्द अग्रवाल (चान्द बाबू), पार्षद तापस दे, सोसाइटी अध्यक्ष विश्वनाथ सेकसरिया, गोपाल झुनझुनवाला, रमेश कुमार सरावगी, पवन टिबड़ेवाल, हेमचन्द अग्रवाल, गौरीशंकर कालुका, सुदेश अग्रवाल, देवकीनन्दन तोदी, बजरंग अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर किया। बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक निर्मल कुमार घोष ने कहा कि कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी ने गौ-सेवा के क्षेत्र में जो दृष्टांत स्थापित किया है और जिस तरह से जन-साधारण को गोसेवा के लिए प्रेरित किया है वो स्तुत्य है।
सोदपुर में आयोजित मेला में द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, कमल केडिया, सुशील कालुका, सुरेन्द्र पटवारी, अजय शाह, श्याम सुन्दर बांगड़, सुनित अग्रवाल, मनोज परसरामपुरिया, पवन टेकरीवाल, सुनित खेतान, राजकमल बांगड़, सुनिल शाह, निर्मल अग्रवाल, सुधा जैन, दिलीप चमडिय़ा, हरिकृष्ण सर्राफ आदि सक्रिय रहे। संचालन महावीर रावत व धन्यवाद ज्ञापित प्रचार प्रभारी सुरेन्द्र चमडिय़ा ने किया। उधर लिलुआ गोशाला महोत्सव का उद्घाटन जतनलाल पारख ने गोमाता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। समारोह अध्यक्ष सज्जन कुमार बंसल ने श्याम सुन्दर अग्रवाल, मनमोहन चौधरी, बनवारी लाल सोती, घनश्याम दास गुप्ता, सोसाइटी के महामंत्री पुरुषोत्तम परसरामपुरिया, राजकुमार मित्तल, राजेश अगवाल, रामअवतार झुनझुनवाला सहित अन्य की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन किया। विधायक वैशाली डालमिया ने गोमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की।
डालमिया ने सोसाइटी को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी हुआ।
—-कोलकात्ता, हावड़ा व हुगली में 86 गोपूजन केन्द्रों की स्थापना
परसरामपुरिया ने बताया कि सोदपुर व लिलुआ में गोपाष्टमी मेला के अलावा कोलकात्ता, हावड़ा व हुगली में 86 गोपूजन केन्द्रों की स्थापना की गई। यातायात संयोजक प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता-हाबड़ा के विभिन्न स्थानों से सिटी सर्विसेज की वातानुकूलित बसों का प्रबन्ध किया गया था। सोदपुर व लिलुआ में गोपाष्टमी मेला में गो-उत्पाद, औषधियां, चटपटे चाट व सुस्वादु व्यंजन के स्टॉलों पर भारी भीड़ दिखी। मेला का मुख्य आकर्षण तुला दान और गो-परिक्रमा रहा। सोदपुर में श्याम मंडल नूतन बाजार प्रस्तुत भजन संध्या में श्रद्धालु भक्ति में गोते लगाते नजर आए जबकि लिलुआ में बालाजी सत्संग समिति के सामूहिक संगीतमय सुन्दरकांड पाठ, संगीतमय नृत्य-नाटिका गौ-सेवा परम धरमी ज्योति खन्ना गु्रप ने पेश किया। बिमल मल्लावत, राजकुमार मित्तल, दीपक कानोडिय़ा, दीपक मुरारका, मेला सहयोगी बिनोद कैलाश सुल्तानिया के नेतृत्व, निर्देशन व सहयोग से मेला समपन्न हुआ। मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार चमडिय़ा ने कृतज्ञता ज्ञापित की।
—उधर गोमाता को हरा चारा और मीठा दलिया खिलाया
हावड़ा. वार्ड 29 के मोती झील, मल्लिक फाटक शील कॉलोनी अंचल में महेश बिनानी और उनकी माता सुनीता बिनानी के सान्निध्य में गोपाष्टमी मनाई गई। गोभक्तों ने गोपूजन कर गोमाता को हरा चारा और मीठा दलिया खिलाया। समाज सेवी बद्रीनारयण सिंह सपत्नीक पुत्री सहित उपस्थित थे। समाजसेवी जितेन्द्र साव, अमित पाण्डे, समाज सेविका मीनाक्षी सांगेनेरिया और आनन्द मिश्रा आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो