Action : हिंसा और आगजनी के बाद एक्शन में सरकार
पैगम्बर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद हावड़ा में भड़की हिंसा के बाद राज्य सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है। सरकार ने शनिवार को जिले के दो आला पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। राज्य के गृह विभाग ने हावड़ा सिटी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर को हटा दिया।
कोलकाता
Published: June 11, 2022 11:36:30 pm
हावड़ा सिटी पुलिस कमिश्नर व ग्रामीण एसपी का ट्रांसफर
प्रवीण त्रिपाठी और स्वाति को कमान
कोलकाता. पैगम्बर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद हावड़ा में भड़की हिंसा के बाद राज्य सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है। सरकार ने शनिवार को जिले के दो आला पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। राज्य के गृह विभाग ने हावड़ा सिटी पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर को हटा दिया। सुधाकर की जगह वरिष्ठ आइपीएस अफसर प्रवीण त्रिपाठी को हावड़ा सिटी पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया। इसके अलावा हावड़ा ग्रामीण पुलिस एसपी सौम्य राय को भी हटाया गया। राय की जगह स्वाति भंगालिया को नियुक्त किया गया। सुधाकर को कोलकाता पुलिस में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर बनाया गया। रॉय को कोलकाता पुलिस के डीसी (दक्षिण पश्चिम) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
--
शीघ्र कार्यभार संभालने के निर्देश
सूत्रों के अनुसार त्रिपाठी और स्वाति को शीघ्र कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि हावड़ा में फैली हिंसा पर काबू नहीं पाने के कारण ही सुधाकर और रॉय का तबादला किया गया। हालांकि गृह विभाग ने कहा है कि यह नियमित तबादला है। संपूर्ण जिले में इंटरनेट सेवाएं 13 जून तक निलंबित रहेंगी।
--
धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू
इस बीच हिंसा प्रभावित इलाकों समेत संपूर्ण जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। अधिकारियों के मुताबिक हावड़ा के उलूबेडिय़ा, पांचला, डोमजूर, सांकराइल और जगतबल्लभपुर क्षेत्रों में तथा इसके अलावा इन क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों और राष्ट्रीय राजमार्ग के आस-पास पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने, सभा करने अथवा कोई खतरनाक हथियार रखने या ऐसा कोई भी कार्य करना प्रतिबंधित है, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हो। कलक्टर मुक्ता आर्या ने बताया कि जिले के कई हिंसाग्रस्त इलाकों में 15 जून सुबह सात बजे तक धारा 144 लागू कर दी गई है।
--
हावड़ा में फिर हिंसा, घरों व दुकानों में आगजनी
कोलकाता/हावड़ा. तमाम ऐहतियाती उपाय के बावजूद हावड़ा में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।शनिवार को पांचला बाजार में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस कड़ी में क्लब में तोडफ़ोड़ की गई। दो दुकानों को फूंक दिया गया। तीन तल्ले की इमारत में आगजनी की गई। एटीएम में तोडफ़ोड़ की गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई पुलिस पर पथराव किया गया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले दागे।
--
70 लोग गिरफ्तार
हावड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तथा कई घरों का आग लगा दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया गया। पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई है। हम क्षेत्र में रूट मार्च कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है।

हिंसा और आगजनी के बाद एक्शन में सरकार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
