scriptकिराये पर चाटर्ड प्लेन लेगी बंगाल सरकार | Government of Bengal will take Chartered Plane on rent | Patrika News
कोलकाता

किराये पर चाटर्ड प्लेन लेगी बंगाल सरकार

पश्चिम बंगाल सरकार किराये पर चाटर्ड प्लेन हायर कर राज्य के नवनिर्मित हवाईअड्डों से विमान सेवा शुरू करेगी।

कोलकाताJun 30, 2018 / 11:10 pm

Ashutosh Kumar Singh

kolkata west bengal

किराये पर चाटर्ड प्लेन लेगी बंगाल सरकार

कोलकाता

पश्चिम बंगाल सरकार किराये पर चाटर्ड प्लेन हायर कर राज्य के नवनिर्मित हवाईअड्डों से विमान सेवा शुरू करेगी। इस बावत कुछ निजी विमान कंपनियों से निविदा आमंत्रित की गई है। राज्य सचिवालय सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार की 7-9 सीट वाले चार्टर्ड प्लेन हायर करने की योजना है। ये विमान बर्दवान, पुरुलिया, कूचबिहार व मालदह जिले में बने छोटे हवाईअड्डे से संचालित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत प्रशासन से जुड़े अन्य लोग एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए विमान का इस्तेमाल करेंगे। खाली समय में आम लोग भी सफर कर पाएंगे। राज्य में जगह-जगह पर बने हवाईअड्डों से विमान सेवा शुरू करने के लिए बहुत पहले ही राज्य सरकार की ओर से टेंडर जारी किया गया था, लेकिन किसी भी विमान कंपनी ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाईथी। इसके बाद राज्य सरकार ने किराये पर विमान हायर कर उक्त जगहों से विमान सेवा शुरू करने का निर्णय किया है।
——————————–

द्वितीय हुगली सेतु पर कंटेनर पलटा

-गंभीर रूप से घायल हुआ चालक, अस्पताल में भर्ती
-साढ़े चार घंटे तक बंद रही गाडिय़ों की आवाजाही

कोलकाता

द्वितीय हुगली सेतु पर शनिवार की सुबह लगभग 5:30 बजे एक कंटेनर पलट गया। इस हादसे में कंटेनर का चालक बुरी तरह से घायल हो गया है। उसको इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कंटेनर हवाड़ा से कोलकाता की ओर जा रहा था। द्वितीय हुगली सेतु पर चालक का नियंत्रण खो गया। गार्डरेल को टक्कर मारने के बाद कंटेनर पलट गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंटेनर में फंसे चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस घटना की वजह से लगभग साढ़े चार घंटे तक द्वितीय हुगली सेतु से गाडिय़ों की आवाजाही बंद रही। सुबह-सुबह द्वितीय हुगली सेतु से गाडिय़ों की आवाजाही बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Home / Kolkata / किराये पर चाटर्ड प्लेन लेगी बंगाल सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो