scriptPolitics on governor’s statement: बंगाल के राज्यपाल भाजपा के “लाउडस्पीकर” | Governor of Bengal is "loudspeaker" of BJP- TMC | Patrika News

Politics on governor’s statement: बंगाल के राज्यपाल भाजपा के “लाउडस्पीकर”

locationकोलकाताPublished: Oct 30, 2020 04:57:42 pm

Submitted by:

Manoj Singh

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने उन पर पलटवार करते हुए “पक्षपातपूर्ण” रवैये अपना कर “राजभवन का अपमान” करने का आरोप लगाया और उन्हें भाजपा का “लाउडस्पीकर” करार दिया।

Politics on governor's statement: बंगाल के राज्यपाल भाजपा के

Politics on governor’s statement: बंगाल के राज्यपाल भाजपा के

केन्द्रीय गृहमंत्री शाह से मिलने के बाद जगदीप धनखड़ के बयान पर बोले तृणमूल कांग्रेस के नेता
कोलकाता
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने उन पर पलटवार करते हुए “पक्षपातपूर्ण” रवैये अपना कर “राजभवन का अपमान” करने का आरोप लगाया और उन्हें भाजपा का “लाउडस्पीकर” करार दिया।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और राज्य के शिक्षा और संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी ने आरोप लगाया कि राज्यपाल धनखड़ भाजपा के प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं और वे बंगाल की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
एक साल पहले राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद से ही धमखड़ का संबंधन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कड़वाहट भरा रहा है। राज्यपाल शुरू से राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार दोपहर को भी अमित शाह से मिल कर उन्होंने बंगाल की बिगड़ी कानून-व्यवस्था
की शिकायत की और बाहर आकर संवाददाताओं से मुलाकात के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए राज्य सरकार की निंदा की। उस दौरान उन्होंने बंगाल के वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाया।
राज्यपाल सीधे निशाना साधते हुए पार्थ चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पर उंगलियां उठाने से पहले राज्यपाल को भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश की अराजक स्थिति को देखना चाहिए। वह भाजपा प्रवक्ता के रूप में भगवा खेमे को राजनीतिक मदद करने के लिए काम कर रहे हैं। पार्थ चटर्जी के अलावा
श्रीरामपुर लोकसभा से तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल ने भाजपा के लाउडस्पीकर और “राजभवन के प्रति अपमान” का आरोप लगाया। उन्होंने इस दिन ट्वीट कर कहा कि बंगाल के राज्यपाल भाजपा के लाउडस्पीकर हैं। क्या वे केन्द्रीय गृह मंत्री से मिलने गए थे या वे अपने भाजपा नेताओं से मिलने गए थे? उन्होंने ऐसे 99 बार किया है, इस लिए यह अध्याय 100 होना चाहिए। एक बार फिर वे अपने झूठ के कचरे के साथ दिल्ली गए।
बंगाल की कानून-व्यवस्था के बारे में बयान को लेकर राज्?पाल पर निशाना साधते हुए कल्याण बनर्जी ने इस दिन अपने ट्वीट श्रृंखला में कहा कि पूरे बंगाल में उत्सव (दुर्गा पूजा) शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। त्योहार की खुशी बंगाल में करोड़ों लोगों ने सामंजस्य के साथ साझा की और राज्यपाल राजभवन का अपमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो