scriptबंगाल की बिगड़ी स्थिति के बारे में पीएम मोदी से बातचीत के लिए राज्यपाल दिल्ली रवाना | Governor will talks with PM Modi on bad condition of Bengal | Patrika News

बंगाल की बिगड़ी स्थिति के बारे में पीएम मोदी से बातचीत के लिए राज्यपाल दिल्ली रवाना

locationकोलकाताPublished: Jun 09, 2019 07:46:34 pm

Submitted by:

Manoj Singh

राज्य की कानून-व्यवस्था के बारे में होगी दोने के बीच बातचीत

Kolkata West Bengal

बंगाल की बिगड़ी स्थिति के बारे में पीएम मोदी से बातचीत के लिए राज्यपाल दिल्ली रवाना

कोलकाता
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वे आगामी दस जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था के मुद्दा पर बातचीत होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव नतीजा आने के बाद बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा और हत्याओं की घटनाएं शामिल हैं।

मुलाकात के दौरान राज्यपाल त्रिपाठी प्रधानमंत्री मोदी से शनिवार शाम को संदेशखाली में हुई भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के पांच से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या के बारे में भी बातचीत होने की प्रबल संभावनाएं हैं।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव नतीजा आने के बाद से पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा दिन पर बढ़ती जा रही है। पिछले एक सप्ताह में सात राजनीतिक हत्याएं हुई है। इस बीच संदेशखाली हत्याकाण्ड हो गई, जिसमें चार लोगों की हत्या हुई है और आधा दर्जन लोग लापता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो