दादा-दादी की शादी में पोते-पोती बराती
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज स्थित बेनियापुकुर गांव में रहने वाले सौ साल के विश्वनाथ सरकार की भव्य शादी हुई। उनके पोते-पोतियां बराती बने। विश्वनाथ सरकार और 90 वर्ष की उनकी पत्नी सुरोधवाणी सरकार की शादी में उनके छह लड़के-लड़कियां, 23 पोते और 10 परपोते शामिल हए।
कोलकाता
Updated: February 18, 2022 12:38:36 pm
अजीबो-गरीब: सौ साल के विश्वनाथ की धूमधाम से रचाई शादी
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज स्थित बेनियापुकुर गांव में रहने वाले सौ साल के विश्वनाथ सरकार की भव्य शादी हुई। उनके पोते-पोतियां बराती बने। विश्वनाथ सरकार और 90 वर्ष की उनकी पत्नी सुरोधवाणी सरकार की शादी में उनके छह लड़के-लड़कियां, 23 पोते और 10 परपोते शामिल हूए।
--
दादा के जन्मदिन पर शादी का तोहफा
हुआ यूं कि विश्वनाथ सरकार के पोते-पोतियों ने अपने दादाजी के 100 वें जन्मदिन पर कुछ अलग करने की सोची। इस अवसर पर उन्होंने अपने दादा-दादी की फिर से भव्य शादी कराने की योजना बनाई। पोते-पोतियों ने अपने दादा को दूल्हा और दादी को दुल्हन के रूप में सजाया और बारात लेकर अपनी दादी के गांव (पीहर )बामुनिया गए। वहां बुधवार की शाम दोनों की फिर से वरमाला हुई। अंत में विश्वनाथ घोड़ा गाड़ी में अपनी पत्नी लेकर अपने गांव बेनियापुकुर लौट आए। उनके पोते पिंटो मंडल ने कहा कि शादी में रीतिरिवाजों के अनुसार हमने दादी को अपने पुश्तैनी घर बामुनिया गांव में भेज दिया था।
---
69 साल पहले हुई थी शादी
विश्वनाथ सरकार किसान हैं। वर्ष 1953 उनकी सुरोधवाणी से शादी हुई थी। सौ साल में शादी का किस्सा जिले में चर्चा का विषय बन गया है। लोग खूब मजे लेकर इसकी चर्चे कर रहे हैं।
--
निर्दलीय खड़ा होने पर पति ने पत्नी को भेजा तलाक का नोटिस
तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने निर्दलीय खड़ा होने पर अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया । यह घटना दक्षिण दमदम नगरपालिका की है। पार्टी ने सबसे पहले रीता रॉय चौधरी को वार्ड नंबर नौ से उम्मीदवार घोषित किया। लेकिन बाद में उनकी जगह किसी और को उम्मीदवार बनाने के साथ ही उनके पति सुरजीत रॉय चौधरी को वार्ड नंबर दस का उम्मीदवार बनाया गया। इसके बाद रीता रॉय चौधरी ने नौ नंबर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामंकन भर दिया। इससे पति और पत्नी में विवाद हो गया। सुरजीत रॉय चौधरी कहा कि पार्टी के हित में उसने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेजा है।

दादा-दादी की शादी में पोते-पोती बराती
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
