scriptपूजा के लिए मिला अनुदान हावड़ा क्लब मानव कल्याण के लिए लौटाया | Grant received for worship returned to Howrah club for human welfare | Patrika News

पूजा के लिए मिला अनुदान हावड़ा क्लब मानव कल्याण के लिए लौटाया

locationकोलकाताPublished: Oct 27, 2020 04:08:36 pm

Submitted by:

Narayan

वे खुश होंगे यदि पैसे का उपयोग असहाय लोगों के लिए किया जाए।
हावड़ा में मिताली संघ क्लब की इस पहल से स्थानीय लोग खुश हैं।

पूजा के लिए मिला अनुदान हावड़ा क्लब मानव कल्याण के लिए लौटाया

पूजा के लिए मिला अनुदान हावड़ा क्लब मानव कल्याण के लिए लौटाया,पूजा के लिए मिला अनुदान हावड़ा क्लब मानव कल्याण के लिए लौटाया,पूजा के लिए मिला अनुदान हावड़ा क्लब मानव कल्याण के लिए लौटाया


हावड़ा
हावड़ा के बाजेशिवपुर में एक क्लब ने मुख्यमंत्री की ओर से दुर्गापूजा के लिए दिए जाने वाली अनुदान का राशि को जरूरतमंदों की मदद के लिए खर्च के लिए लौटा दिया। अधिकारियों के अनुसार वे खुश होंगे यदि पैसे का उपयोग असहाय लोगों के लिए किया जाए। हावड़ा में मिताली संघ क्लब की इस पहल से स्थानीय लोग खुश हैं।
कोरोना के कारण सभी इस साल वित्तीय संकट में है। इसीलिए सरकार ने 10 साल पुराने क्लबों को 50,000 रुपए का अनुदान दिया था। यह भुगतान मुख्य रूप से मुखौटा-सैनिटाइज़र के लिए है। हावड़ा के बाजेशिबपुर के मिताली संघ को भी अनुदान प्राप्त हुआ। लेकिन उन्होंने पूजा के काम के लिए उस पैसे का इस्तेमाल नहीं किया। इसके बजाय, मुख्यमंत्री ने राहत कोष के माध्यम से असहाय लोगों के बीच इसे वितरित करने का निर्णय लिया है। पैसा मिलते ही उन लोगों ने राहत कोष में पैसा दिया। उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस साल राज्य में लगभग 37,000 पूजा समितियों को 50,000 का अनुदान दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो