scriptहल्दिया रिफाइनरी में तालाब परिधि परियोजना-टॉयलेट ब्लॉक का उद्घाटन | HALDIA refinery programme | Patrika News

हल्दिया रिफाइनरी में तालाब परिधि परियोजना-टॉयलेट ब्लॉक का उद्घाटन

locationकोलकाताPublished: Jun 15, 2019 04:38:02 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की हल्दिया रिफाइनरी के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) विंग के तहत तालाब परिधि परियोजना और 2 टॉयलेट ब्लॉक का उद्घाटन

kolkata

हल्दिया रिफाइनरी में तालाब परिधि परियोजना-टॉयलेट ब्लॉक का उद्घाटन

कोलकाता/हल्दिया. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की हल्दिया रिफाइनरी के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) विंग के तहत तालाब परिधि परियोजना और 2 टॉयलेट ब्लॉक का उद्घाटन किया गया। स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छ परिवेश प्रोग्राम अंतगर्त हल्दिया के वासुदेवपुर स्थित गांधी आश्रम में हल्दिया रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक बृज बिहारी के आतिथ्य में उद्घाटन हुआ। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आश्रम में स्वच्छता बनाए रखने पर पर जोर दिया। पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को हल्दिया रिफाइनरी की सीएसआर समिति की ओर से मदद की जाती है। हल्दिया रिफाइनरी के अधिकारियों ने गांधी आश्रम के अधिकारियों से बातचीत की और आश्रम परिसर में निवासियों की जीवन शैली में सुधार का आश्वासन दिया।
फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ की ओर से निर्जला एकादशी पर बड़ाबाजार में राहगीरों, नागरिकों में शीतल छाछ, गुलाब शर्बत, आम, बताशा आदि वितरण किया गया। संस्था के चेयरमैन अरविन्द बियानी, अजय सर्राफ, सचिव काशी प्रसाद धेलिया, ब्रह्मदत्त बरवाडिया ने बताया कि गर्मी में नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से 28 मई से रोजाना सेवा शिविर का आयोजन किया गया। रामअवतार शर्मा, राजेश गोयनका, संजय शर्मा, सुरेश कासट, शिव कुमार बुबना, मनोज गोयनका, बैजनाथ सर्राफ, जुगल किशोर शर्मा, पवन बजाज, विनोद गोयनका, छाजूराम मित्तल, राधेश्याम पोद्दार, प्रदीप चौधरी, जुगलकिशोर केडिया, पवन गुप्ता, श्याम गुप्ता सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो