scriptहर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा तारकेश्वर धाम | har-har-mahadev at tarkeshwar dhaam | Patrika News

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा तारकेश्वर धाम

locationकोलकाताPublished: Jul 22, 2019 05:57:36 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

HAR-HAR-MAHADEV AT TARKESHWAR DHAAM: हजारों कांवडिय़ों ने निमाई तीर्थ घाट से उठाया गंगाजल—बच्चों–बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक

kolkata

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा तारकेश्वर धाम

हुगली. जिले के तारकेश्वर स्थित पौराणिक शिवालय में जलाभिषेक के लिए सावन के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर हजारों कांवडिय़ों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान पूरा इलाका हर-हर महादेव, बोल बम, जय बाबा भोलेनाथ, भोलेबाबा पार करेगा आदि जयकारों से गूंज उठा। बाबा धाम की तरह ही तारकेश्वर स्थित पौराणिक शिवालय में हर वर्ष सिर्फ बंगाल से नहीं बल्कि यूपी बिहार, अन्य राज्यों से लाखों की तादाद में कांवडि़ए जलाभिषेक के लिए आते हैं। सबसे पहले बैद्यवाटी के निमाई तीर्थ घाट में हुगली नदी में डुबकी लगाने के बाद गंगाजल भरकर कांवडि़ए बोल के जयघोष के साथ 37 किलोमीटर दूर तारकेश्वर धाम कूच करते हैं। इसके बाद कई कठिन पड़ाव पार कर जलाभिषेक करते हैं। हर साल यहां लाखों शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है। भारी भीड़ को देखते हुए हुगली जिला ग्रामीण पुलिस प्रशासन और चंदननगर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। ——पुलिस ने की पुख्ता प्रबंधजगह-जगह पुलिस सहायता केंद्र महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला, पुलिस एंबुलेंस, मेडिकल सहायता केंद्र , घाटों पर उमडऩे वाली भीड़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ टीम के अलावा किसी भी आपातकालीन स्थिति और मनचलों से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद है। हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के एडिशनल एसपी कामनाशीष सेन ने बताया कि तीन थाना क्षेत्र सिंगुर , हरिपाल और तारकेश्वर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 750 अस्थाई पुलिस होम गार्ड , पुलिस अधिकारी, पुलिस अफसर गश्त करेंगे। बैधवाटी के निमाई तीर्थ घाट से तारकेश्वर तक के रास्ते में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हर चौराहे, घाट, मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। साथ ही पुलिस सहायता कैंप लगाए गए हैं। किसी भी अनहोनी घटना के रोकथाम के लिए अत्याधुनिक मोटरसाइकिल वाहन जिसमे हॉर्न , सायरन, लाइट व्यवस्था के साथ एक मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग करेगी। सेन ने बताया कि सुरक्षा का जायजा वह खुद लेंगे साथ ही श्रावण मेले के दौरान खुद गश्त लगायेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो