scriptशांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में मामले पर हुई सुनवाई | Hearing on the matter in Calcutta High Court for holding peaceful and | Patrika News

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में मामले पर हुई सुनवाई

locationकोलकाताPublished: Mar 03, 2021 07:23:01 am

Submitted by:

Renu Singh

– कोर्ट ने कहा चुनावी मुद्दो पर आयोग से करेें शिकायत

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में मामले पर हुई सुनवाई

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में मामले पर हुई सुनवाई

कोलकाता
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग के हलफनामे का संज्ञान लेते हुए एक याचिका का निस्तारण कर दिया जिसमें सुचारू चुनाव कराने को लेकर आशंकाएं जताई गई थीं। हलफनामे में आयोग ने कहा कि वह सुनिश्चित करेगा कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए जाएं। मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि यह चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में है कि वह हर विधानसभा क्षेत्र में सुचारू रूप से चुनाव कराए। खंडपीठ ने कहा कि यह न केवल अधिकार और शक्तियों के सिलसिले में है बल्कि जिम्मेदारियों के संबंध में भी है। राज्य के पूर्व महाधिवक्ता विमल चट्टोपाध्याय की तरफ से दायर जनहित याचिका में खंडपीठ ने कहा कि ‘स्वतंत्रत एवं निष्पक्ष चुनाव नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हिस्सा हैं। पीठ में न्यायाधीश संपा सरकार भी थे। इसने कहा कि अधिसूचना जारी होने के बाद और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तथा परिणाम जारी होने तक अदालत चुनाव के मामलों में हस्तक्षेप करना पसंद नहीं करती है।कोर्ट ने कहा चुनावी मुद्दों पर आयोग से शिकायत करनी चाहिए।अदालत ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग को राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो