scriptनई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एचएचटी शुरू | hht service in rajdhani express | Patrika News

नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एचएचटी शुरू

locationकोलकाताPublished: Dec 17, 2018 03:12:54 pm

Submitted by:

Renu Singh

डिजिटल इंडिया पहल के एक हिस्से के रूप में राजधानी एक्सप्रेस मेंं हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) की शुरूआत की गई।

kolkata west bengal

नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एचएचटी शुरू

डिजिटल इंडिया पहल के एक हिस्से के रूप में राजधानी एक्सप्रेस मेंं हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) की शुरूआत की गई। इसके तहत जब सियालदह से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रवाना होगी तो यात्रा के दौरान यात्री जान सकेंगे कि अगला बर्थ कब खाली होगा सहित कई जानकारियां उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही इच्छुक यात्रियों को बर्थ की स्थिति और बर्थ के आवंटन के वास्तविक समय भी पता चलेगा।
हैंडहेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) के लाभ

1. अगले स्टेशन से ट्रेनिंग ट्रेन करने वाले यात्रियों को रिक्त बर्थ की जानकारी
2. इसके परिणामस्वरूप सूचीबद्ध यात्रियों का इंतजार करने के लिए रिक्त बर्थ की अधिक उपलब्धता होगी।
3. अधिक बुकिंग के परिणामस्वरूप रेलवे राजस्व में वृद्धि होगी।
4. यह डिजिटल इंडिया पहल को भी बढ़ावा देगा।

5. कर्मचारियों को जांचने के लिए अधिक आत्म सम्मान और गर्व देगा क्योंकि वे गैजेट के साथ काम करेंगे।
6. पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद मिलेगी क्योंकि चेकिंग स्टाफ को आरक्षण चार्ट नहीं लेना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो