scriptप्रमाणपत्रों के लिए परेशान हो रहे नागरिक | hmc ward people problem for certificat | Patrika News
कोलकाता

प्रमाणपत्रों के लिए परेशान हो रहे नागरिक

प्रमाणपत्रों के लिए परेशान हो रहे नागरिक
– हावड़ा नगर निगम का कार्यकाल खत्म होना बना कारण

कोलकाताDec 20, 2018 / 11:18 pm

Nirmal Mishra

kolkata

प्रमाणपत्रों के लिए परेशान हो रहे नागरिक

हावड़ा
हावड़ा नगर निगम का कार्यकाल खत्म होने के बाद आम नागरिकों को पार्षदों से मिलने वाले प्रमाणपत्र प्राप्त करने में समस्या हो रही है। उन्हें निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं की पात्रता संबंधी प्रमाणपत्र के लिए अब विधायकों के कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। जिससे उनकी समस्याएं बढ़ गई हैं। दक्षिण हावड़ा के विधायक ब्रज मोहन मजूमदार के घर जाने के लिए एक वृद्धा के पास किराया तक नहीं था। वृद्धा ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए वह 45 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद नसरीन खातून के पास गई। उनकी मदद से वह विधाायक तक पहुंच पाई।
खेल राज्य मंत्री व उत्तर हावड़ा के विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के सात कार्यालयों में नियमित रूप से बैठते हैं, जिनमें बाबूडागा, घुसुड़ी, शैलेन्द्र बोस रोड व सी रोड स्थित कार्यालय शामिल है। जहां आम लोगों को संबंधित सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। लोगों की समस्या का समाधान उनकी प्राथमिकता है।

Home / Kolkata / प्रमाणपत्रों के लिए परेशान हो रहे नागरिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो