script

फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ का होली प्रीति सम्मेलन

locationकोलकाताPublished: Mar 26, 2019 10:58:28 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

राजस्थानी लोकगीतों, ढप-धमाल की संगीतमय प्रस्तुति

kolkata

फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ का होली प्रीति सम्मेलन

कोलकाता. फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ का होली प्रीति सम्मलेन समाजसेवी सुबोध (पप्पू) बाजोरिया की अध्यक्षता में बावलिया ग्रुप, राय इंटरटेनमेंट के राजस्थानी लोकगीतों, ढप-धमाल की संगीतमय प्रस्तुति से सम्पन्न हुआ। उद्घाटनकर्ता ओमप्रकाश बिदावतका, प्रधान अतिथि सतीश बजाज, संस्था अध्यक्ष शरद केडिया, चेयरमैन अरविन्द बियानी, संस्थापक अध्यक्ष अजय सर्राफ, संस्था सचिव काशी प्रसाद धेलिया, कमल सर्राफ, मनोज धेलिया आदि ने अतिथियों का स्वागते किया। रामअवतार शर्मा, सम्पत सिंघानिया, मनोज चमडिय़ा, सुशील सर्राफ, पवन बजाज, पंकज देवरा, संजय शर्मा, राधेश्याम पोद्दार सक्रिय रहे। संचालन दामोदर प्रसाद बिदावतका ने किया।
—हास्य कवि सम्मेलन के साथ मनाया होली प्रीति सम्मेलन
खंडेलवाल वैश्य समाज की ओर से होली प्रीति सम्मेलन रविवार को एमरॉल्ड बैंक्वेट हॉल, श्राची एक टावर, न्यू टाउन में हास्य कवि सम्मेलन के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम संजय कूलवाल थे। साथ ही संस्था के अध्यक्ष रवीन्द्र डंगायच और मंत्री साकेत दुसाद भी मंचासीन थे। वरिष्ठ सदस्य कृष्ण गोपाल खूंटेटा, रामकिशन खूंटेटा और सुभाष बम्ब ने समाज बंधुओं का तिलक और गुलाल लगाकर स्वागत किया। समारोह में करीब 450 समाजजनों ने भाग लिया। सांस्कृतिक मंत्री अनूप मेहरवाल ने मंच संभाला और अपने उद्घाटन संबोधन में होली की परंपरा और संदेश के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष डंगायच ने होली की शुभकामना दी। मुख्य अतिथि कूलवाल ने कहा कि जिस भावना से समाज की ओर से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वह अतुलनीय है। मीनाक्षी तमोलिया के नेतृत्व में महिला सदस्यों की टाम ने बुरा न मानो होली है की तर्ज पर 25 से ज्यादा लोगों को गुलाब दिए। महावीर रावत ने कवि सम्मेलन का संचालन किया। इस दौरान कुछ पल मौन धारण कर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देश के कई शहरों से आए कवियों राहुल अवस्थी, नेहा सोनी, विकास बोखल ने हास्य, श्रृंगार और वीर रस की कविताओं से समां बांधा। मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। समापन महावीर रावत के धन्यवाद ज्ञापित और सुरूचि भोज के साथ हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो