script

बाहेती भाईपा का होली मिलन और हास्य कवि सम्मेलन

locationकोलकाताPublished: Mar 11, 2019 04:32:23 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

सम्मान समारोह, होली ढप (पगलिया ग्रुप), ओपेन डांडिया और स्वरूचि भोज

kolkata

बाहेती भाईपा का होली मिलन और हास्य कवि सम्मेलन

कोलकाता. बाहेती भाईपा का होली मिलन और हास्य कवि सम्मेलन रविवार को ओसवाल भवन में हुआ। इसमें राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक विजेता रिद्धी और पृषा बाहेती को सम्मानित किया गया। बाहेती भाईपा समाज की ओर से पिछले 70 साल से लगातार होली प्रीति सम्मेलन के अलावा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। मुख्य संस्थापक गोपी किशन, मानिकचंद, राधाकृष्ण, रिकब दास, चांदरतन, आदि ने इसे शुरू किया था। इसके बाद ब्रजरतन बाहेती और जीवनलाल बाहेती ने इसे जारी रखा। बाहेती पंचायत ट्रस्ट का बीकानेर में राजस्थान भवन सुचारू रूप से चल रहा है। होली मिलन और हास्य कवि सम्मेलन में फजवानी बाहेती, मदनलाल बाहेती, सत्यनारायण बाहेती, सत्यनारायण बाहेती (सिंथल), बदलदेव दास बाहेती, बाबूलाल बाहेती सक्रिय रहे। जयपुर, बीकानेर और रायपुर से आए कवियों ने काव्य पाठ किया।
—कोठारी-तोषनीवाल भाईपा समाज का होली मिलन समारोह रविवार को डागा धर्मशाला में हर्षोल्लास से मनाया गया। मंगलाचरण, स्वागत गान, वार्षिक अधिवेशन, कोठारी टाइम्स का लोकार्पण, सम्मान समारोह, होली ढप (पगलिया ग्रुप), ओपेन डांडिया और स्वरूचि भोज के साथ समारोह में काफी संख्या में समाजजनों ने उत्साह से भाग लिया। विशेष आकर्षण स्वागत उपहार, स्क्रैच कार्ड, डिस्काउंट कूपन और १० साल से कम आयु वाले बच्चों के लिए आकर्षक उपहार रहा। मंत्री मंजू कोठारी ने बताया कि मंचासीन अतिथियों में ट्रस्टी कुमार कोठारी (आगू), चांदरतन कोठारी, सूरजरतन कोठारी, राजकुमार कोठारी (उपसभापति) थे। समारोह को सफल बनाने में नवरतन, मदन, कमल, नरेश, हरिवल्लभ, घनश्याम, राजश्री, शशि और शिवरतन कोठारी आदि सक्रिय रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो