scriptदेशनोक नागरिक संघ का होली प्रीति सम्मेलन | Holi Preeti Sammelan of Deshonok nagrik sangh | Patrika News

देशनोक नागरिक संघ का होली प्रीति सम्मेलन

locationकोलकाताPublished: Mar 26, 2019 06:18:27 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

कार्यक्रम का आरम्भ श्रीकरणी माता की आरती के साथ

kolkata

देशनोक नागरिक संघ का होली प्रीति सम्मेलन

कोलकाता . देशनोक नागरिक संघ की ओर से होली प्रीति सम्मेलन का आयोजन विवाह बैंक्वेट में किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ श्रीकरणी माता की आरती के साथ हुआ। गत 23 वर्षों से संस्था इस आयोजन को कर रही है। इसके अलावा संघ की ओर से देशनोक में हास्पिटल, श्रीकरणी आवास योजना, विधवा पेंशन योजना, विवाह योजना, आंख आपरेशन कैम्प तथा रक्तदान शिविर का आयोजन होता है। उपरोक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष गोपीकिशन मोहता, उपाध्यक्ष महादेव प्रसाद मूंधड़ा, कोषाध्यक्ष सूरज रतन छलानी, उपमंत्री मनोज छाजेड़ के साथ गांव के वरिष्ठ परिजन में मोती लाल कासट, श्याम सुन्दर मूंधड़ा, सत्यनारायण मूंधड़ा,सूरज मल बोरड़ आदि मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी संध के मंत्री गोपाल कृष्ण कासट ने दी। कार्यक्रम की संयोजिका पूनम सोनी के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।
वस्त्र व्यवसायी सेवा समिति ने खेली फूलों की होली

कोलकाता. कलकत्ता वस्त्र व्यवसायी सेवा समिति की ओर से टीआरपीएल टावर में होली प्रीति सम्मेलन सहित फूलों की होली का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष महेन्द्र चौधरी, सचिव नन्दकिशोर भूतड़ा, उपाध्यक्ष सीताराम वर्मा, मुरारीलाल सर्राफ ने होली की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम संयोजक कमल चन्द बैद, मनोज जैन ने बताया कि समिति की ओर से फूलों की होली के साथ-साथ ढप-धमाल का भी आयोजन किया गया।
समिति के उपाध्यक्ष बजरंग खेडिय़ा, सह-सचिव दयानन्द गुप्ता, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, नरेश मित्तल, सदस्य प्रदीप चिरानियां, प्रदीप अग्रवाल, भवंरलाल बिहानी, राजकुमार पसारी, राजेश गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा, विवेक अग्रवालऔर सुनील गुप्ता आदि मौजूद थे। राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि बड़ाबाजार थाना प्रभारी सलिल राय, समाजसेवी मृणाल साहा उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो