सफाईकर्मियों, दिव्यांगों, रिक्शाचालकों का सम्मान
- स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर शेष भरोसा लाठी का आयोजन

बरानगर. सामाजिक संस्था शेष भरोसा लाठी की ओर से स्वामी विवेकानंद के 158 वें जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को आटापाड़ा पम्प के पास सफाईकर्मियों, दिव्यांगों, समाचार पत्र के हॉकरों और रिक्शाचालकों का सम्मान किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि दिव्यांग चिकित्सक डॉ. कंचन गाबा थीं। इस अवसर पर बरानगर पालिका के पूर्व एमएआईसी ब्रजेन मंडल, समाजसेवी पाल्टू विश्वास समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
संस्था के पदाधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि समारोह के अंतर्गत स्वामी जी के बताए रास्ते पर चलकर मानवता की सेवा की गई। कुल 450सफाईकर्मियों, दिव्यांगों, समाचार पत्र के हॉकरों का सम्मान किया गया।

तेजस्वनी माहेश्वरी महिला समिति का मकर संक्रांति पर दो दिवसीय आयोजन
हावड़ा. तेजस्वनी माहेश्वरी महिला समिति की ओर से उत्तर हावड़ा के मधुआ मैदान राम लाल मुखर्जी लेन में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ। बुधवार को लगभग 300 स्वेटर तथा 175 फू ड पैकेट वितरित किए गए । समिति की अध्यक्ष जमुना हेडा ,मंत्री सरोज मूंदड़ा, उपाध्यक्ष गणपति लडढ़ा, दुर्गा मूंदड़ा , सुलोचना मूंदड़ा, जया तापडिय़ा, मेघा सुधा वर्षा व अन्य सदस्यों की उपस्थिति व सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज