scriptहावड़ा: हिन्दी माध्यम स्कूलों के बेहतर नतीजे | Howrah: better results of Hindi medium schools | Patrika News

हावड़ा: हिन्दी माध्यम स्कूलों के बेहतर नतीजे

locationकोलकाताPublished: May 22, 2019 10:49:43 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

हावड़ा: हिन्दी माध्यम स्कूलों के बेहतर नतीजे

kolkata

हावड़ा: हिन्दी माध्यम स्कूलों के बेहतर नतीजे

हावड़ा: हिन्दी माध्यम स्कूलों के बेहतर नतीजे

– माध्यमिक परीक्षा: कई ने हिन्दी में ९० फीसदी अंक लाकर बढ़ाया मान

हावड़ा
हावड़ा शहर के हिन्दी माध्यम स्कूलों के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे छात्र- छात्राओं में उत्साह है। सोहनलाल देवरालिया बालिका विद्यालय में 126 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें 29 प्रथम श्रेणी, 34 द्वितीय श्रेणी से पास हुई। स्कूल में रौशनी शर्मा सबसे ज्यादा 629 नंबर पाकर प्रथम रही। रौशनी ने हिन्दी में 91 अंक लाकर मान बढ़ाया है। स्वाति गुप्ता 587 नंबर पाकर दूसरे नंबर पर रही वहीं मनीषा कुमारी साह 554 नंबर पाकर तीसरे नंबर पर रही। हावड़ा जनता आदर्श विद्यालय फॉर ब्यॉज में कुल 69 छात्र परीक्षा में बैठे इसमें से 66 पास हुए। यह जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश पाण्डेय ने देते हुए बताया कि 464 नंबर पाकर सौरभ सोनकर प्रथम, 404 नंबर पाकर सौरभ साह दूसरे और 387 नंबर पाकर सुमीत गुप्ता बेहतर प्रदर्शन किया। हावड़ा जनता आदर्श विद्यालय फॉर गल्र्स में कुल 168 छात्राएं परीक्षा दी थी। इसमें 161 छात्राए पास हुई। यह जानकारी स्कूल की हेडमास्टर मंजू श्रीवास्तव ने दी। स्कूल 500 नंबर पाकर अंजली चौरसिया प्रथम, सोनाली सेनगुप्ता 495 नंबर पाकर दूसरे स्थान पर रही। दीपनेहा वर्मा ने 450 अंक पाकर तीसरे नंबर पर है। हावड़ा हिन्दी हाई स्कूल में कुल 98 छात्रओं ने परीक्षा दी, इसमें 89 छात्र उत्तीर्ण इसमें अवधेश मिश्रा 465 नंबर पाकर प्रथम, 462 नंबर पाकर सुजीत यादव दूसरे नंबर पर रहा। सलकिया विक्रम विद्यालय मेन संतोष कुमार चौब व संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस बार 239 छात्राओं ने परीक्षा दी, 220 छात्र पास हुए। इसमें 562 नंबर पाकर कमर राजी प्रथम, 552 नंबर पाकर अमित यादव दूसरे और 551 नंबर पाकर करण साव तीसरे नंबर पर रहा। विक्रम विद्यालय ब्रांच के हेडमास्टर बी मिश्रा ने बताया कि 111 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें 106 छात्र पास हुए। इसमें दीपक चौहान 487 नंबर पाकर प्रथम, 398 नंबर पाकर अंकित कुमार बर्नवाल दूसरे, 388 नंबर पाकर सुमीत कुमार ठाकुर तीसरे स्थान पर रहा। हावड़ा शिक्षा सदन फॉर ब्यॉज 130 छात्रों ने परीक्षा दी। यह जानकारी हेडमास्टर धमेन्द्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि रवि साव ने 490 नंबर पाकर प्रथम रहा। अमन नसीम अंसारी 476 नंबर पाकर दूसरे स्थान पर एवं पियूष गुप्ता 475 नंबर पाकर तीसरे स्थान पर स्कूल में रहा। सलकिया श्री विक्रम बालिका विद्यालय की ओर रितेश तिवारी ने बताया कि इस बार कुल 186 छात्राए परीक्षा दी थी। 150 पास हुई। इनमें रंजू कुमारी वर्मा 480 नंबर के साथ प्रथम, ईशा साव 475 नंबर के साथ दूसरे, अदिति साव 454 नंबर पाकर तीसरे स्थान पर रही। श्री हनुमान जूट मिल हिन्दी हाई स्कूल से 92 छात्रों ने परीक्षा दी इसमें 80 छात्र उत्तीर्ण हुए। स्कूल के हेडमास्टर जे पी राय ने बताया कि विष्णु कुमार चौरसिया 466 नंबर पाकर प्रथम , विकास कुमार 423 नंबर पाकर दूसरे स्थान पर रहा, 407 नंबर पाकर ए शक्ति राव तीसरे स्थान पर रहा। शिवपुर अम्बिका हिन्दी हाई स्कूल टीचर इन चार्ज जी पी मिश्रा ने बताया कि कुल 211 छात्र-छात्राए परीक्षा में बैठे इसमें 166 सफल रहे। अमन रजक 87 फीसदी के साथ प्रथम रहा। वहीं सुमन कुमारी 71 फीसदी नंबर पाकर प्रथम रही। अमन रजक ने हिन्दी में 90 अंक लाकर हिन्दी का मान बढ़ाया है। शुरू से ही उसमें हिन्दी में रुचि रही। आदर्श विद्यामंदिर हाई स्कूल (टिकियापाड़ा) हेडमास्टर डॉ माया शंकर झा ने बताया कि कुल 116 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। 114 उत्तीर्ण है। सुजीत प्रसाद 474 नंबर पाकर प्रथम स्थान पर रहा। 465 नंबर पाकर अभिषेक साव दूसरे और 432 नंबर पाकर चंदन कुमार तिवारी तीसरे स्थान पर रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो