scriptहावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट ने कराया सैकड़ों लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण | howrah welfare trust programme | Patrika News

हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट ने कराया सैकड़ों लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

locationकोलकाताPublished: Apr 28, 2019 10:54:52 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

ट्रस्ट की स्थापना के 20 वर्ष पूरे

kolkata

हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट ने कराया सैकड़ों लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

हावड़ा. मनुष्य अन्न के बिना रह सकता है लेकिन जल के बिना नहीं, इसलिए जल को जीवन कहा गया है और इस जीवन को बचाने के लिए प्यासों तक शुद्ध शीतल पेयजल पहुंचाने का जो पुनीत कार्य हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट 20 वर्षों से कर रही है वह न केवल वंदनीय, बल्कि समाज पर बहुत बड़ा उपकार है। भागवत मर्मज्ञ पं. मालीराम शास्त्री ने बनारस रोड बिराडिंगी में नवनिर्मित हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट के पांच मंजिला सेवा सदन के रामनिवास अग्रवाल स्मृति सभागार में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही। बतौर प्रधान अतिथि पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट निर्मित सेवा सदन के निर्माण पर अपने संबोधन में कहा कि इसके प्रमुख सत्यनारायण खेतान के निष्काम सेवा-संकल्प की बदौलत ही आज यह संस्था सेवा के हर क्षेत्र में अपनी अहम् भूमिका निभा रही है। शिक्षाविद् वासुदेव टिकमानी ने ट्रस्ट संचालित सेवा प्रकल्पों विशेष कर पेयजल सेवा के कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर उद्योगपति ज्ञान अडुकिया, अन्तरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के महासचिव राजकुमार शर्मा, मानव ज्योत के अध्यक्ष अरुण खंडेरिया, अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन के प्रिंसिपल एसके श्रीवास्तव मंचासीन थे। ट्रस्ट के प्रमुख सत्यनारायण खेतान ने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना के 20 वर्ष पूरे होने पर कुमुदबेन शांतिलाल संघवी, मानव ज्योत के सहयोग से आयोजित निशुल्क नेत्र, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 290 लोगों ने परीक्षण कराया। नेत्र परीक्षण प्रियम्बदा बिड़ला अरविन्द आई हॉस्पिटल के बैनर तले हुआ। शंकरलाल हाकिम, सुरेश अग्रवाल, संजय खेमका, सत्यनारायण गोयल, विजय गोयल, दिनेश माधोगढिय़ा, संजय अग्रवाल, आशीष बंसल, राजेश सिंह, मुकेश जोशी, संदीप गोयल, महिला समिति अध्यक्ष अनिता खेतान आदि सक्रिय रहे। संचालन ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो