scriptपंचमी को ही पंडालों में उमड़ी भीड़ | huge gatering at kolkata puja paandaals | Patrika News

पंचमी को ही पंडालों में उमड़ी भीड़

locationकोलकाताPublished: Oct 14, 2018 09:36:24 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

दुर्गोत्सव-कोलकाता के कई स्थानों में कतार में खड़े होकर किए देवी दुर्गा के दर्शन—टूटती नजर आई वर्षों पुरानी परम्परा

kolkata

पंचमी को ही पंडालों में उमड़ी भीड़

कोलकाता. चक्रवाती तूफान तितली के कमजोर पडऩे से मौसम साफ होते ही मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना से पहले ही महापंचमी पर रविवार को महानगर के भव्य पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने कई स्थानों पर कतार में खड़े होकर देवी दुर्गा के दर्शन किए और आशीर्वाद मांगा। महानगर में गत 2 दिनों से तितली के प्रभाव से बूंदाबांदी का दौर जारी था और रविवार को जैसे ही आसमान में छाए बादल हटे और धूप खिली, वैसे ही विभिन्न पूजा पंडालों में प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। हालत ऐसी हो गई कि अनेक स्थानों पर लोगों को कतार में खड़े रहना पड़ा। मान्यता है कि महाषष्ठी के दिन देवी दुर्गा का पारंपरिक मंत्रोच्चार के साथ बोधन (आवाहन) और नवपत्रिका पूजन के बाद पूजा की विधिवत शुरुआत होती है, पर अब यह परम्परा बदलती नजर आ रही है। महानगर के कई पंडालों में महापंचमी पर उमड़ी भीड़ ने बंगाल की विश्व प्रसिद्ध दुर्गोत्सव की परंपरा को दरकिनार कर दिया। चार दिवसीय दुर्गोत्सव शुरू होने से पहले ही रविवार को श्रद्धालुओं में उत्साह-उमंग का बांध टूट गया। लोगों ने बड़े पूजा पंडालों की ओर रुख किया, देर रात तक देवी दुर्गा के दर्शन किए। मां से सलामती का आशीर्वाद मांगा। उधर महापंचमी पर उमड़ी भीड़ ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हिन्दुस्तान पार्क, जोधपुर पार्क 95 पल्ली, सलीमपुर पल्ली, बॉलीगज कल्चरल एसोसिएशन, बोसपुकुर, देशप्रिय पार्क, नाकतल्ला उदयन संघ, सुरुचि संघ, गरियाहाट, संतोषपुर, हरिदेवपुर, एकडलिया एवरग्रीन, मैडक्स स्क्वायर, अहिरीटोला, चलता बागान, कुम्हारटोली सर्वजनीन, कुम्हारटोली पार्क, बाग बाजार सर्वजनीन, मछुआ फलपट्टी, गिरीश पार्क, कलाकार स्ट्रीट, बलराम दे स्ट्रीट, शोभा बाजार राजबाड़ी, सियालदह एथलेटिक्स क्लब, चेतला अग्रणी, त्रिधारा सम्मिलनी, संतोष मित्र स्क्वायर, कॉलेज स्क्वायर, मोहम्मद अली पार्क, श्रीभूमि, उल्टाडांगा दालपट्टी, मुचीबाजार आदि पांडालों में महापंचमी पर लोगों की भीड़ उमड़ी। लगभग सभी पांडालों में युवाओं की ओर से ली गई सेल्फी अन्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
—-हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस
पुलिस की व्यवस्था पर भारी दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए कोलकाता पुलिस के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस भी हरकत में आ गई है। दूरदराज के जिलों से निजी वाहनों से महानगर आने वाले लोगों के प्रति विशेष निर्देश जारी किया गया। मोबाइल नंबर और मालिक का नाम लिखा हुआ स्टिकर वाहनों पर लगाने का अनुरोध माइक से किया जा रहा था। किसी भी तरह की आपात स्थिति में फौरन पुलिस-प्रशासन से संपर्क साधने को कहा गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो