कोलकाता

धनतेरस पर कोलकाता में बरसा धन

बाजार गुलजार, जमकर हुई सोने-चांदी के सिक्कों-आभूषणों की बिक्री—-तांबे के बर्तन, झाड़ू, गहने, कपड़े, मिठाई के दुकानों में भी उमड़ी भीड़—-दुल्हन की तरह सजे ज्वेलर्स प्रतिष्ठान

कोलकाताNov 05, 2018 / 10:29 pm

Shishir Sharan Rahi

धनतेरस पर कोलकाता में बरसा धन

कोलकाता. धन की देवी के उत्सव धनतेरस पर सोमवार को महानगर सहित हावड़ा, हुगली, लिलुआ और रिसड़ा, श्रीरामपुर सहित पूरे प्रदेश में जमकर सोने-चांदी के सिक्कों-आभूषणों की बिक्री हुई। धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के, तांबे के बर्तन आदि खरीदने की प्राचीन परंपरा को बरकरार रखते हुए महानगरवासियों ने उमंग-उत्साह के साथ खरीदारी की। बड़ाबाजार, एमजी रोड, सेंट्रल एवेन्यू से लेकर पार्क स्ट्रीट तक के विभिन्न ज्वेलर्स शोरूम में ग्राहकों ने परम्परागत, आधुनिक मनमोहक डिजाइनों में स्वर्ण आभूषणों की खरीददारी की। कोलकाता के मुख्य ज्वेलर्स प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इनमें आरआर ज्वेलर्स, बीसी जैन ज्वेलर्स, महावीर दानावर ज्वेलर्स, एमबी संस (जे) एमबी ज्वेलर्स एंड संस, चतुर्भुज कुल्थिया सुभाष चंद्र कुल्थिया सुरेश कुल्थिया, पर्ल जेम एंड ज्वेलरी, दीवान संस ज्वेलर्स, गजानंद शर्मा एंड संस, अवामा ज्वेलर्स, जालान ज्वेलर्स प्रालि., दुलाल लचंद्र सेन ज्वेलर्स, सावनसुखा, एसजी एंड संस ज्वेलर्स और नेमीचंद बामलवा एंड संस में सोमवार सुबह से रात भर आभूषणों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की आवाजाही बनी रही। सबसे ज्यादा चांदी और सोने के सिक्के, आभूषण खरीदे गए। बड़ाबाजार सहित दूसरे स्थानों में तांबे के बर्तन, झाड़ू, गहने, कपड़े, मिठाई आदि की जमकर बिक्री हुई। इसके अलावा मंगलवार को मनाए जाने वाले रूपचतुर्दशी को लेकर महानगर के अनेक ब्यूटी पार्लरों में युवतियों, महिलाओं की भीड़ देखी गई। धनतेरस के अवसर पर महानगर में प्रतिष्ठित ज्वेलर जगदम्बा ज्वेलर्स के शोरूम में ग्राहकों ने स्वर्ण आभूषणों की खरीददारी की। शोरूम के संचालक राजकुमार देवाल (सोनी), राहुल सोनी, रोहित सोनी ने बताया कि शोरूम में वैवाहिक, शुभ मांगलिक अवसरों के लिए डायमंड, कुंदन-जड़ाऊ, रत्न जडि़त स्वर्ण आभूषण, अत्याधुनिक डिजाइन में सोने की चेन का संग्रह है। इन-हॉउस डिजाइन में स्वर्ण आभूषणों को ग्राहकों की रूचि-पसंद के अनुसार तैयार किया जाता है। ग्राहकों की संतुष्टि शोरूम प्रबंधन का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि कोलकाता में सर्वप्रथम 2 ग्राम शुद्ध सोने में देवी-देवताओं की मूर्ति को जगदम्बा ज्वेलर्स ने जारी किया है। शोरूम में शुद्ध चांदी में भी देवी-देवताओं की मूर्ति उपलब्ध है। कोलकाता में प्रतिष्ठित ज्वेलर्स में जगदम्बा ज्वेलर्स ने विशिष्ट स्थान कायम किया है। राजकुमार सोनी ने ग्राहकों, मित्रों तथा शुभचिंतकों को धनतेरस-दीपावली की शुभकामनाएं दी।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.