scriptHusband killed with rolling pin, dead body put in safety tank | बेलन से पति की हत्या , शव को सेफ्टी टैंक में डाला | Patrika News

बेलन से पति की हत्या , शव को सेफ्टी टैंक में डाला

locationकोलकाताPublished: Aug 18, 2021 09:09:21 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

शराबी पति की हरकतों से परेशान पत्नी ने बेलन से पति की हत्या कर दी।

बेलन से पति की हत्या , शव को सेफ्टी टैंक में डाला
बेलन से पति की हत्या , शव को सेफ्टी टैंक में डाला


दमदम
शराबी पति की हरकतों से परेशान पत्नी ने बेलन से पति की हत्या कर दी। सबूत छुपाने के लिए शव को सेफ्टी टैंक में डाला दिया। सूत्रों के अनुसार शराबी गणेश दास के साथ उसकी पत्नी के साथ रोज रोज कलह होता था। शुक्रवार की रात को भी वैसा ही कुछ हुआ।रोटी बना रही पत्नी ने बेलन से सिर पर जोरदार वार कर दिया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। डर से सबूत मिटाने के लिए उस सेफ्टी टैंक में छुपा दिया। दमदम के बेदिया पाड़ा से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का नाम गणेश दास है। दमदम थाना गणेश के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस बेदिया पाड़ा पहुंचे और घर की तलाशी ली। तभी टैंक में गणेश का शव दिखा। वहीं से बेलन भी मिला जिससे हत्या की गई। पुलिस ने गणेश की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में महिला ने आरोप को स्वीकार कर लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.