scriptI am the daughter of Bengal: Meira Kumar | Meira Kumar-मैं बंगाल की ही बेटी हूं : मीरा कुमार | Patrika News

Meira Kumar-मैं बंगाल की ही बेटी हूं : मीरा कुमार

locationकोलकाताPublished: Dec 25, 2022 11:24:36 pm

Submitted by:

Krishna Das Parth

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने रविवार को कहा कि वे बंगाल की ही बेटी हैं। उनके दिवंगत पिता पूर्व उपप्रधान मंत्री जगजीवन राम बांग्ला धाराप्रवाह पढ़ और बोल लेते थे। उनके जन्मदिन पर जगजीवन राम ने उन्हें बांग्ला साहित्य की कई किताबे भेंट की थी।

Meira Kumar-मैं बंगाल की ही बेटी हूं : मीरा कुमार
Meira Kumar-मैं बंगाल की ही बेटी हूं : मीरा कुमार
उनके पिता पूर्व उपप्रधान मंत्री जगजीवन राम बांग्ला धाराप्रवाह पढ़ते और बोलते थे
-रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा बनाए गए संगठन का शताब्दी समारोह
-कैप्शन : कार्यक्रम का उद्घाटन करते पूर्व राज्यपाल श्यामल सेन, पास में है बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद, मीरा कुमार और अन्य अतिथि।

केडी पार्थ.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.