कोलकाता

ममता बनी प्रधानमंत्री तो बांग्लादेशियों को होगी खुशी

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आने वाले दिनों में अगर देश की प्रधानमंत्री बनती हैं तो इससे बांग्लादेशियों को खुशी मिलेगी। यही नहीं बांग्लादेश और भारत के सम्बंध भी पहले से अधिक गाढ़े हो जाएंगे। यह कहना है बांग्लादेश के ढाका साऊथ सिटी कॉर्पोरेशन के मेयर मोहम्मद सैयद खोखन का।

कोलकाताFeb 09, 2019 / 02:54 pm

Jyoti Dubey

ममता बनी प्रधानमंत्री तो बांग्लादेशियों को होगी खुशी

– दोनों देशों के बीच और गाढ़े होंगे सम्बंध

– ढाका साउथ सिटी के मेयर मो.खोकन ने कहा….

कोलकाता. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आने वाले दिनों में अगर देश की प्रधानमंत्री बनती हैं तो इससे बांग्लादेशियों को खुशी मिलेगी। यही नहीं बांग्लादेश और भारत के सम्बंध भी पहले से अधिक गाढ़े हो जाएंगे। यह कहना है बांग्लादेश के ढाका साऊथ सिटी कॉर्पोरेशन के मेयर मोहम्मद सैयद खोखन का। वे कोलकाता नगर निगम के विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को केएमसी मुख्यालय पहुंचे हुए थे। एक सवाल के जवाब में मेयर खोकन ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व की चर्चा बांग्लादेश में भी होती है। बांग्लादेश के लोग भी उन्हें पसंद करते हैं। वह वहां के लोगों में भारत के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं।

यहां उन्होंने मेयर फिरहाद हकीम व एसडबल्यूएम विभाग के एमआईसी देवव्रत मजूमदार के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एक ओर जहां उन्होंने ढाका कॉर्पोरेशन के तहत हो रहे विकास कार्यों से केएमसी को अवगत कराया। वहीं उन्होंने कोलकाता में तेजी से हुए विकास के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि महानगर कोलकाता तेजी से विकास कर रहा है। साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था पहले से कई गुना बेहतर हो गई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.