कोलकाता

अवैध असलहा कारखाने का भंडाफोड़

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सूचना के बिहार के वैशाली जिला में अवैध असलहा कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है…

कोलकाताJun 30, 2020 / 01:15 am

Ashutosh Kumar Singh

अवैध असलहा कारखाने का भंडाफोड़

कोलकाता
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सूचना के बिहार के वैशाली जिला में अवैध असलहा कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है। एसटीएफ की उपायुक्त आईपीएस अपराजिता राय ने सोमवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को एसटीएफ की टीम ने बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स से संपर्क किया और अवैध हथियार कारखाने के बारे में जानकारी दी। वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले की सीमा पर एक गुप्त ठिकाने पर लम्बे समय से यह कारखाना चल रहा था। बिना देरी किए स्थानीय पुलिस की टीम ने छापेमारी की और मौके से पांच लोगों को धर दबोचा। कारखाने से लेथ मशीन और बड़ी संख्या में बंदूक बनाने के अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
अपराजिता राय ने बताया कि दरभंगा के एक अपराधी को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। उसी से पूछताछ में उक्त अवैध असलहा कारखाने के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद बिहार पुलिस को सूचना दी गई थी।

Home / Kolkata / अवैध असलहा कारखाने का भंडाफोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.