scriptरक्तदान का महत्व पहचानें और करें रक्तदान- गौरव शर्मा | importance of blood donation and donate blood - Gaurav S | Patrika News

रक्तदान का महत्व पहचानें और करें रक्तदान- गौरव शर्मा

locationकोलकाताPublished: Aug 22, 2019 10:09:05 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

रक्तदान का महत्व पहचानें और करें रक्तदान- गौरव शर्मा

रक्तदान का महत्व पहचानें और करें रक्तदान- गौरव शर्मा

रक्तदान का महत्व पहचानें और करें रक्तदान- गौरव शर्मा

रक्तदान का महत्व पहचानें और करें रक्तदान- गौरव शर्मा

हावड़ा
रक्तदान के महत्व को जानें और अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें। रक्तदान कर किसी की जान बचाई जा सकती है। यह बात हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त गौरव शर्मा ने बुधवार को कहीं। वे हावड़ा सिटी पुलिस के रेलवे स्टेशन ट्राफिक गार्ड की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मौजूद खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि थाने स्तर पर आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर से आम जनता व पुलिस के बीच रिश्ते और बेहतर होंगे।
शिविर में डीसीपी ट्राफिक वाई रघूवंशी, एसीपी ट्राफिक २ अशोक चटर्जी, एसीपी ट्राफिक 3 अरुप मुखर्जी उपस्थित थे। हावड़ा स्टेशन रेलवे ट्राफिक गार्ड के प्रभारी सुकांत कर्मकार ने बताया कि 48 पुलिस कर्मियों सहित कुल 60 जनों ने रक्तदान किया। पुलिस आयुक्त ने रक्त दान करने वाले सहायक उपनिरीक्षक मोहन पाठक व कई सिपाहियों को प्रोत्साहित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो