scriptinaugration of cold water machine: ‘बर्बाद न हो अमृततुल्य पेयजल की एक भी बूंद’ | inaugration of cold water machine | Patrika News

inaugration of cold water machine: ‘बर्बाद न हो अमृततुल्य पेयजल की एक भी बूंद’

locationकोलकाताPublished: Jul 11, 2019 03:32:32 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

inaugration of cold water machine: बांधाघाट में ताराचंद मुकीम की स्मृति में शीतल पेयजल केन्द्र का उद्घाटन

kolkata

inaugration of cold water machine: ‘बर्बाद न हो अमृततुल्य पेयजल की एक भी बूंद’

हावड़ा. पानी की प्यास पानी ही बुझा सकता है और जिस तरह जलसंकट की बातें सामने आ रही हैं ऐसे में हमें इस बात का भी विशेष ध्यान रखना होगा कि इस अमृततुल्य पेयजल की एक बूंद भी बर्बाद न हो। उद्योगपति व समाजसेवी संतोष कुमार ढांढनिया ने यह बात कही। बांधाघाट के सत्यनारायण टेम्पल रोड में ताराचंद मकीम की स्मति में उनकी धर्मपत्नी सुशीला देवी मुकीम, सुपुत्री शरद मुकीम व सुपौत्र ऋषभ मुकीम की ओर से शीतल पेयजल सेवाकेन्द्र स्थापित किया गया है। इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि पानी की प्यास पानी ही बुझा सकता है। पेयजल केन्द्र के संस्थापक शरद मुकीम ने अतिथियों का स्वागत किया। जलकेन्द्र की स्थापना के स्थान प्रदान करने के लिए अंचल के सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम शर्मा के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया। संचालन रामनिवास शर्मा ने किया। मुरारीलाल शर्मा, किशन लाल चौमाल, राजेन्द्र गुप्ता,पवन गुप्ता, रज्जी अग्रवाल, बिशन शर्मा, नेमचंद भुवालका, गोविन्द (लाला) मुंशी, बिमल सेकसरिया, राधू गुप्ता, अजय मरेठिया, संजय शर्मा, प्रतीक शर्मा, हेमन्त शर्मा, रामजी सिंह आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो