scriptमेयर ने किया सफारी पार्क में रोज गार्डेन का उद्घाटन | inaugration of lions safari park | Patrika News

मेयर ने किया सफारी पार्क में रोज गार्डेन का उद्घाटन

locationकोलकाताPublished: Mar 12, 2019 06:19:43 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

निशुल्क पोलियो सर्जिकल शिविर 6 से 12 अप्रैल तक

kolkata

मेयर ने किया सफारी पार्क में रोज गार्डेन का उद्घाटन

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के मेयर और शहरी विकास मंत्री जनाब फिरहाद हाकिम ने लॉयन्स क्लब ऑफ नार्थ कोलकाता की ओर से संचालित लॉयन्स सफारी पार्क में रोज गार्डेन का उद्घाटन करते हुए लॉयन्स क्लब के सेवा सेवाकार्यों की सराहना की। लॉयन शिव कुमार गुप्ता की ओर से उनकी पत्नी रानी गुप्ता की स्मृति में निर्मित रोज गार्डेन के उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि एमआईसी (पार्क) देवाशीष कुमार, सम्मानित अतिथि राधेश्याम गोयनका, रामगोपाल बंसल, लॉयन प्रदीप नैयर (पीडीजी) का स्वागत सफारी पार्क ट्रस्ट के चेयरमैन सुभाष मुरारका, सचिव प्रवीण छारिया, लॉयन्स नार्थ कलकत्ता अध्यक्ष सुरेन्द्र मंत्री, सचिव सुनील जैन ने किया। रोज गार्डन में 17 प्रकार के 2 हजार पौधे लगाए गए हैं। लॉयन विनोद अग्रवाल ने बताया कि लॉयन्स क्लब ऑफ नार्थ कलकत्ता और लॉयन्स क्लब ऑफ कोलकाता (ग्रेटर) के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क पोलियो सर्जिकल शिविर 6 से 12 अप्रैल तक आयोजित होगा। तिरुमाला तिरुपति देवस्थान संचालित बालाजी इंस्टीच्यूट ऑफ सर्जरी रिसर्च एंड रिहेबिलेटेशन फॉर डिसएबल्ड मेडिकल टीम की ओर से पोलियो ग्रस्त रोगियों की निशुल्क चिकित्सा की जाएगी। मोहनलाल अग्रवाल, सुनील रीबियावाला, अनिल मिंडा, अशोक सिंह, विनोद गुप्ता, केके सेकसरिया आदि सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो