scriptआचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन | INAUGRATION OF TULSI DYGNOSTICS CENTRE | Patrika News

आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन

locationकोलकाताPublished: Apr 18, 2019 01:35:39 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद पूर्वांचल कोलकाता की पहल

kolkata

आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन

कोलकाता. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद पूर्वांचल कोलकाता की ओर से निर्मित आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया की अध्यक्षता में उपासक सुरेन्द्र सेठिया की ओर से जैन संस्कार विधि की ओर से करवाया गया। कल्याण मित्र गोयल परिवार के सुरेश गोयल के साथ जय तुलसी फाउंडेशन के प्रधान न्यासी तुलसी दुगड़, महासभा के महामंत्री विनोद बैद कोलकाता की सभी सभा, महिला मण्डल, युवक परिषद के पदाधिकारी व समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विधिवत उद्वघाटन हुआ। मंत्री सुजीत बोस, पार्षद मानस रंजन रॉय भी उद्घाटन में मौजूद थे। बोस ने कहा कि तेरापंथ समाज की युवा शक्ति समाजोपयोगी कार्य में बढ़-चढक़र योग दे रही है। यह समाज की सकारात्मक सोच को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह प्रकल्प काफी कल्याणकारी होगा। आम आदमी को इससे काफी सहायता मिलेगी। पूर्वांचल क्षेत्र में आचार्य तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर एवं डेन्टल केअर माव सेवा को समर्पित एक अत्याधुनिक सेंटर होगा। यहां अत्यन्त कम शुल्क पर मरीजों का परीक्षण किया जाएगा, साथ ही डॉक्टरों का चैम्बर भी होगा। संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र छाजेड़ एवं मंत्री आलोक बरमेचा ने बताया कि इस सेंटर में रक्त संबधित सभी टेस्टिंग होगी, साथ ही माइक्रोबाइलोजी, एक्सरे, ईसीजी, यूएसजी आदि सभी इन हाउस होगी।
तेरापंथ युवक परिषद पूर्वांचल कोलकाता ने अपनी डायरेक्टरी युवा संगम का विमोचन भी राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया, उपाध्यक्ष पंकज डागा, महामंत्री संदीप कोठारी, कोषाध्यक्ष नवीन बेंगाणी एवं संस्था अध्यक्ष नरेंद्र छाजेड़ से करवाया। इसके समीक्षक उपाध्यक्ष पंकज नाहटा एवं पूरी निर्देशिका टीम ने काफी परिश्रम के बाद 394 सदस्यों एवं किशोर मण्डल के 73 सदस्यों का डाटा संकलित किया गया। एटीडीसी सयोंजक रवि दुगड़ ने संकल्प किया कि यह सेंटर रोल मॉडल सेंटरों में से एक होगा। पूर्वांचल महिला मण्डल की अध्यक्षा रमन पटवारी, पूर्वांचल सभा के अध्यक्ष संजय सिंघी, साल्ट लेक सभा के अध्यक्ष विजय सिंह डागा, महासभा के महामंत्री विनोद जी बैद, अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष रतन दुगड़, उपाध्यक्ष पंकज डागा, कोषाध्यक्ष नवीन बेंगाणी, महामंत्री संदीप कोठारी, टीपीएफ के महामंत्री सुशील चोरडिय़ा एवं उद्घाटनकर्ता सुरेश गोयल ने इस डाइग्नोस्टिक सेंटर को तेरापंथ समाज का एक स्थायी सेवा का उपक्रम बताया एवं पूरी तेयुप पूर्वांचल की पीठ थपथपाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कटारिया ने पूरी पूर्वांचल टीम की प्रशंसा करते हुए समस्त पूर्वांचलवासियों को बधाई दी एवं तेयुप पूर्वांचल को कोलकाता की श्रेष्ठ परिषद माना। उन्होंने तेयुप पूर्वांचल के मंत्री आलोक बरमेचा को राष्ट्रीय टीम में लेने की घोषणा की।
साउथ हावड़ा में विराजित साध्वीश्री स्वर्ण रेखा ने महती कृपा करके अपना आशीर्वचन भेजा जिसे मंच संचालक विमल नौलखा ने पढ़ा। समाज के विशिष्ट जनों में कोलकाता सभा के निवर्तमान अध्यक्ष तेजकरण बोथरा, अध्यक्ष बुधमल लूणिया मंत्री अजय भंसाली, उमरावमल छाजेड़, राकेश नाहर, प्रमोद छाजेड़, नोरतन मल चोरडिय़ा, शांति लूणिया, श्रीमती जतन देवी बेंगाणी, झूमर मल
नाहटा,चैनरूप सिंघी,सुबोध छाजेड़, प्रकाश चंडालिया, अशोक लूणिया, हरि किशन राठी, टॉलीगंज सभा के अध्यक्ष मानक चंद डागा, जुगराज जी दूधेडिय़ा, पंकज डोसी, सम्पत मल बच्छावत, मानक चंद नाहटा, विजय सिंह छाजेड़, नोरतन मल बरमेचा, सुशील हीरावत, राकेश चंडालिया, तेयुप साउथ कोलकाता के अध्यक्ष मनीष सेठिया,मंत्री मनोज नाहटा एवं उनकी टीम, साउथ हाबड़ा से अध्यक्ष सूर्यप्रकाश डागा एवं उनकी टीम, टॉलीगंज से अध्यक्ष अनंत बागरेचा, मंत्री सुमित कोठारी एवं टीम नार्थ हावड़ा से मंत्री प्रवीण सिंघी, उत्तर कोलकाता से मंत्री वीरेंद्र बैद, कोलकाता तेयुप के अध्यक्ष जितेंद्र कुंडलिया, लिलुआ की टीम, अभातेयुप सुनील जैन दुगड़, अजय पींचा, पंकज दुधेरिया एवं जितेंद्र सिंघी आदि उपस्थित रहे। गायक कमल सेठिया ने अपने मधुर भजनों से श्रोताओ का मन मोह लिया। एटीडीसी के निर्माण में तेयुप पूर्वांचल के जिन सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई उनमे मंत्री आलोक बरमेचा, सयोंजक रवि दुगड़,निवर्तमान अध्यक्ष रतनलाल श्यामसुखा, उपाध्यक्ष नवीन सिंघी, पंकज नाहटा, कोषाध्यक्ष तरुण दुगड़, सहमंत्री संदीप सिंघी, रोहित धारेवा,संगठन मंत्री मुकेश सेठिया, राजीव खटेड, विकाश सिंघी, रोहित सेठिया, संदीप सेठिया,संदीप जैन, श्रेयांश दुगड़, अमित बरमेचा, पवन हीरावत, अजय छाजेड़, मोहित भूतोरिया, सिद्धार्थ भंसाली, श्रेयांश भंसाली, विनीत नौलखा, अनुभव मुखर्जी, राकेश बैद, रितेश बैद, ऋषि सेठिया ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो