scriptकरदाताओं की शिकायतें सुनेगा आयकर विभाग | Income Tax Deptt. will hear grievances of Tax payers | Patrika News

करदाताओं की शिकायतें सुनेगा आयकर विभाग

locationकोलकाताPublished: Jun 06, 2018 09:54:23 pm

Submitted by:

Prabhat Kumar Gupta

आयकर से संबंधित करदाताओं की शिकायतें सुनने के लिए विभाग ने 15 जून तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

KOLKATA

करदाताओं की शिकायतें सुनेगा आयकर विभाग

करदाताओं की शिकायतें सुनेगा आयकर विभाग

– 15 जून तक विशेष अभियान
कोलकाता.

आयकर से संबंधित करदाताओं की शिकायतें सुनने के लिए विभाग ने 15 जून तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग के पास करदाताओं पर अतिरिक्त कर लगाने समेत अन्य विषयों को लेकर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। आरोप है कि आयकर विभाग के अधिकारी इस तरह के आरोपों पर गंभीरता नहीं दिखाते हैं। फलस्वरूप लोगों को अतिरिक्त कर चुकाना पड़ता है। इसे देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने करदाताओं की शिकायतों को प्रमुखता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि सीबीडीटी के सदस्य अजित कुमार श्रीवास्तव ने कोलकाता समेत समस्त राज्यों के इस संदर्भ में पत्र भेजा है। विभाग के एसेसिंग अफसर के संदर्भ में कहा गया है कि वे अतिरिक्त कर से संबंधित मामले समेत अन्य शिकायतों को गंभीरता से ले। हर रोज (शनि-रवि छोड़) कार्य दिवस के प्रथम आधे दिन अधिकारी शिकायतकर्ता से ना केवल मुलाकात करेंगे बल्कि उनकी शिकायतें सुनेंगे। सूत्रों ने बताया कि सीबीडीटी के निर्देशों का अनुपालन हो रहा है या नहीं इस पर निगरानी के लिए अलग से एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सीबीडीटी ने इसे लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने पर जोर दिया है। कोलकाता स्थित आयकर विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में इसे लेकर तत्परता तेज हो गई है। सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ताओं की बातें सुनने तथा उन पर ठोस कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है।
दुलाल दास ने ली विधायक पद की शपथ

कोलकाता.

महेशतला विधानसभा उपचुनाव में जीते दुलाल चंद्र दास ने बुधवार को विधायक पद की शपथ ली। विस अध्यक्ष विमान बनर्जी ने उन्हें शपथ दिलाई। इसके साथ ही सदन में आधिकारिक तौर पर तृणमूल कांग्रेस की सदस्य संख्या 212 से बढ़ कर 213 हो गई। वहीं सदन में 44 सदस्यों वाली दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के करीब 12 विधायक परोक्ष रूप से तृणमूल के साथ हैं। जबकि वाममोर्चा के 32 में से दो विधायक भी सत्तारूढ़ दल के साथ चल रहे हैं। विस सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि विपक्ष के सदस्यों के परोक्ष रूप से दल बदल करने के कारण सत्तारूढ़ दल की सदस्य संख्या करीब 227 तक पहुंच गई है। शपथ ग्रहण के अवसर पर विस के डिप्टी स्पीकर हैदर अजीज सफ्वी, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री डॉ. पार्थ चटर्जी, विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान सहित कई अन्य विधायक उपस्थित थे। शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित विधायक दास ने संवाददाताओं को बताया कि महेशतला की जनता का सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में कदम उठाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि महेशतला की जनता ने विस उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्यों का समर्थन किया है। विपक्ष के सारे दावे को खारिज कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गत 28 मई को हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के दुलाल चंद्र दास ने भाजपा के सुजित कुमार घोष को 62,765 वोटों के अंतर से परास्त किया था। नव निर्वाचित विधायक दास की पत्नी तथा कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी की सास कस्तुरी दास के निधन से यह सीट रिक्त पड़ी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो