scriptIncrease in water level of Brahmaputra, ferry services suspended | Asam -ब्रह्मपुत्र के जल स्तर में हुई वृद्धि, जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं निलंबित | Patrika News

Asam -ब्रह्मपुत्र के जल स्तर में हुई वृद्धि, जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं निलंबित

locationकोलकाताPublished: Aug 08, 2023 05:25:35 pm

Submitted by:

Krishna Das Parth

ब्रह्मपुत्र नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं मंगलवार को एक बार फिर निलंबित कर दी गई। अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग ने ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर खतरे के स्तर से ऊपर बढऩे के बाद यह निर्णय लिया।

Asam -ब्रह्मपुत्र के जल स्तर में हुई वृद्धि, जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं निलंबित
Asam -ब्रह्मपुत्र के जल स्तर में हुई वृद्धि, जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं निलंबित
जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं निलंबित

गुवाहाटी . ब्रह्मपुत्र नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण जोरहाट और माजुली के बीच नौका सेवाएं मंगलवार को एक बार फिर निलंबित कर दी गई। अंतर्देशीय जल परिवहन विभाग ने ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर खतरे के स्तर से ऊपर बढऩे के बाद यह निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि, असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) द्वारा जारी दैनिक बाढ़ आंकड़ों के अनुसार, ब्रह्मपुत्र नदी सोमवार को खतरे के स्तर से ऊपर बह रही थी, जबकि अन्य कोई भी नदी उच्चतम बाढ़ स्तर से ऊपर नहीं बह रही है।
---
नेहरू स्टेडियम में नवीकरण का कार्य हो रहा तेजी से
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.