कोलकाता

बंगाल से सुप्रीम कोर्ट की दूसरी महिला जज बनी इंदिरा बनर्जी

इससे पहले बंगाल से रुमा पाल बनी थी सुप्रीम कोर्ट की जज

कोलकाताAug 09, 2018 / 11:08 pm

MANOJ KUMAR SINGH

बंगाल से सुप्रीम कोर्ट की दूसरी महिला जज बनी इंदिरा बनर्जी

मद्रास हाई कोर्ट की थी मुख्य न्यायाधीश, वर्ष 1985 में कलकत्ता हाई कोर्ट में शुरू की वकालत
कोलकाता
पश्चिम बंगाल से १8 साल बाद सर्वोच्च न्यायालय की महिला जज नियुक्त की गई हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने गत मंगलवार को इंदिरा बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट के जज की शपथ दिलाई। वे सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली बंगाल की दूसरी महिला हैं। बंगाल से सबसे पहले न्यायाधीश रुमा पाल 18 साल पहले सुप्रीम कोर्ट की जज बनाई गई थीं। वे वर्ष 2000 से 2006 तक सुप्रीम कोर्ट की जज थीं। इंदिरा बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट की जज नियुक्त किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए रुपा पाल ने कहा कि उन्हें इस बात खुशी और गर्व है। उन्हें पता है कि इंदिरा बनर्जी बहुत अच्छी जज हैं। सुप्रीम कोर्ट में वे बेहतर प्रदर्शन करेंगी। इंदिरा बनर्जी ने जुलाई 1985 में कलकत्ता हाई कोर्ट में वकालत शुरू की थी। फरवरी 2002 में वे पहली बार स्थाई जज नियुक्त की गईं। 5 अप्रैल 2017 को मद्रास हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश नियुक्त की गईं और सुप्रीम कोर्ट की जज नियुक्त होने तक वहां मुख्य न्यायाधीश बनी रहीं।
कलकत्ता हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील समादित्य पाल ने कहा कि उन्होंने इंदिरा बनर्जी के मार्गदर्शन में ही कलकत्ता हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। इसलिए जब वे कलकत्ता हाईकोर्ट में जज बनीं तो वे उनकी कोर्ट में उन्होंने कभी पैरवी नहीं की। समादित्य कहते हैं कि इंदिरा मेधावी हैं और कानून के सभी पहलुओं पर विचार कर फैसला देंगी। वे बंगाल की दूसरी और सुप्रीम कोर्ट की आठवी महिला जज बनी है। वे इसकी हकदार थीं। यही नहीं उनके जज बनने से चार साल बाद सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता का प्रतिनिधित्व हो पाया है।
कलकत्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम मजुमदार ने कहा कि एसोसिएशन ने इस वर्ष की फरवरी से अप्रैल के बीच सुप्रीम कोर्ट में कलकत्ता हाईकोर्ट का प्रतिनिधित्व तय करने की मांग की थे। इंदिरा बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया जाना एसोसिएशन की मांग की नतीजा है।
इनकॉर्पोरेटेड लॉ सोसायटी, कोलकाता के सचिव परितोष सिन्हा ने कहा कि हमारी मांग पूरी हुई। हाई कोर्ट बार लाइब्रेरी क्लब के अध्यक्ष जयंत मित्रा ने बताया कि हमें इस बात का गर्व है कि रुमा पाल की तरह इंदिरा बनर्जी भी हमारी लाइब्रेरी की सदस्य हैं। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

Home / Kolkata / बंगाल से सुप्रीम कोर्ट की दूसरी महिला जज बनी इंदिरा बनर्जी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.