परिसर में लगाए गए फोन नंबर के बैनर जादवपपुर विश्वविदयालय परिसर में हेल्प डेस्क के साथ ही तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्यों के नाम व संपर्क नंबर के बैनर लगे हैं। इसमें २० से अधिक विद्यार्थियों के नाम व नंबर हैं। इसके साथ ही नीचे एक नोट लिखा है कि दाखिले से संबंधी मामले पर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बताएं। तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की ओर से पूरे परिसर में यह बैनर लगाए गए हैं।
रजिस्ट्रार ने कहा शिकायत की होगी जांच शिक्षामंत्री के निर्देशों को उल्लंघन करते हुए टीएमसीपी के हेल्प डेस्क लगाने को लेकर विश्वविद्यालय क ी रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत सामने नहीं आयी है। लेकिन फिर भी अगर कोई शिकायत लेकर आता है, तो मामले की जांच होगी। नियमों के खिलाफ जाकर जेयू में कोई काम नहीं होगा।