कोलकाता

हालीशहर में अविश्वास प्रस्ताव पर अंतरिम रोक

कोलकाता

कोलकाताJul 22, 2019 / 02:56 pm

Renu Singh

हालीशहर में अविश्वास प्रस्ताव पर अंतरिम रोक

 
कोलकाता
हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन के खिलाफ लाए गये अविश्वास प्रस्ताव पर बुलाई गई बैठक पर कोलकाता हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। बैठक शुक्रवार को ही थी। इससे पहले चेयरमैन अंशुमन राय ने अपने समर्थकों को साथ लेकर बैठक की और अविश्वास प्रस्ताव खारिज भी करा लिया। बाद में चेयरमैन ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश की प्रतिलिपि उन्हें नहीं मिली थी इसलिए बैठक आयोजित की गई। 23 जुलाई को इस मामले पर फिर से सुनवाई होगी। तृणमूल से भाजपा में शामिल होनेवाले पार्षदों ने चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कहा कि बैठक संबंधी पत्र वाटसअप में भेजे गये। इसपर न्यायाधीश समाप्ति चट्टोपाध्याय ने कहा कि यह कैसा लोकतंत्र हैं। यहां कानून की कोई परवाह ही नहीं की गई। बाद में खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि भाजपा ने कोर्ट को गुमराह किया है। पार्षदों को रजिस्टर्ड पत्र भेजे गए थे। उन्होंने पत्र स्वीकार नहीं किए । 23 तारीख की सुनवाई में चेयरमैन के वकील अपना पक्ष रखेंगे।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.