scriptबुनाई और बुनाई क्षेत्र विकास की कई योजनाओं का स्मृति ईरानी ने किया उद्घाटन | Irani inaugurated several schemes for weaving and knitting field devel | Patrika News

बुनाई और बुनाई क्षेत्र विकास की कई योजनाओं का स्मृति ईरानी ने किया उद्घाटन

locationकोलकाताPublished: Mar 02, 2019 01:47:06 pm

Submitted by:

Renu Singh

कोलकाता

kolkata west bengal

बुनाई और बुनाई क्षेत्र विकास की कई योजनाओं का स्मृति ईरानी ने किया उद्घाटन

पावरटेक्स इंडिया के तहत बुनाई और बुनाई क्षेत्र के विकास योजना के तहत गुरुवार को कपड़ा विभाग की मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंडिया हैबिटेट सेंटर के स्टीन ऑडिटोरियम में कई योजनाओं को उद्घाटन किया। इस अवसर पर होजरी उद्यमियों के साथ बातचीत की। इसमें कोलकाता में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) व नेशनल इंफॉरमेंशन सेंटर (हेस्टिंग्स) कोलकाता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कपड़ा क्षेत्र से जुड़े लोगों से बातचीत की गई। इस सत्र में कोलकाता, लुधियाना व त्रिपुर के कपड़ा जगत के उद्योगपति भी शामिल हुए। कपड़ा मंंत्रालय के सचिव राघवेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया। कोलकाता में एक बुकलेट का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कपड़ा क्षेत्र के 40 से अधिक उद्यमी उपस्थित थे। बैठक में लक्स इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार तोदी, जे.जी होसियरी (अमूल गारमेंट्स) के निदेशक बी.एन.सेकसरिया, कोठारी होजरी के निदेशक बी.डी कोठारी, रूपा के निदेशक के. बी अग्रवाल सहित कई उद्योगपति शामिल हुए। मालूम हो कि मेक इन इंडिया के तहत कपड़ा मंत्रालय द्वारा यह बड़ी पहल है। इस योजना के तहत नई सेवा केंद्रों का निर्माण, मौजूदा पीएससी का आधुनिकीकरण और उन्नयन, बुनाई और बुना हुआ कपड़ा इकाइयों के लिए समूह कार्य योजना, बुनाई और बुनाई इकाइयों के लिए यार्न बैंक योजना, बुनाई और बुना हुआ कपड़ा इकाइयों के लिए सामान्य सुविधा केंद्र, आवास मंथन क्रेडिट योजना (पीएमसीएस) बुनाई और बुना हुआ कपड़ा इकाइयों के लिए सौर ऊर्जा योजना, सुविधा, आईटी, जागरूकता, प्रचार, बाजार विकास शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो