script

इस्लामपुर : परिजनों ने मृत छात्रों का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार

locationकोलकाताPublished: Sep 24, 2018 04:54:11 pm

Submitted by:

Manoj Singh

छात्रों की मौत पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से हुई – परिजन
 

Kolkata West Bengal

इस्लामपुर : परिजनों ने मृत छात्रों का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार

परिजनों ने कहा कि उनके लडक़े की मौत पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से हुई है। जब तक राज्य सरकार इस्लामपुर गोलीकाण्ड की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश नहीं देगी तब तक वे अपने लडक़ों के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों ने दोनों मृत छात्रों के शव को गांव में ही मिट्टी में दबा कर रखा है।
कोलकाता
भाजपा के बाद उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में गोली लगने से मरने वाले छात्रों के परिजनों ने शनिवार को उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और मामले की जांच कराने की मांग की। परिजनों ने दोनों छात्रों के शवों का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। परिजनों ने कहा कि उनके लडक़े की मौत पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से हुई है। जब तक राज्य सरकार इस्लामपुर गोलीकाण्ड की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश नहीं देगी तब तक वे अपने लडक़ों के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों ने दोनों मृत छात्रों के शव को गांव में ही मिट्टी में दबा कर रखा है। दूसरी ओर छात्रों की मौत को ले कर इस दिन भी इस्लामपुर में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस दिन एबीवीपी और वाम मोर्चा से संबंद्ध विभिन्न छात्र संगठनों ने इस्लामपुर और अन्य जगहों पर इस्लामपुर के दाडि़भीटा स्कूल में हुए गोलीचालन के खिलाफ रास्ते पर उतरकर प्रदर्शन किया। सिलीगुड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हुई। पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप सामने आया। – पुलिस ही चलाई है गोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से बाहरी लोगों की ओर से गोली चलाए जाने का आरोप लगाए जाने और और पुलिस के गोली चलाने से इनकार करने के बावजूद इस्लामपुर के स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ही गोली चलाने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि खुद को बचाने के लिए पुलिस झूठी कहानी बना रही है और राज्य सरकार उनका समर्थन कर रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि आंदोलन कर रहे छात्रा-छात्राओं पर गोली पुलिस ने ही चलाई थी। पुलिस की ही गोली लगने से दोनों छात्रों की मौत हुई है। गांव के लोगों ने कहा कि स्थानीय होने के नाते वे गवाही देने के लिए तैयार है। दूसरी ओर उत्तर दिनाजपुर जिला पुलिस ने 15 स्थानीय लोगों को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो