scriptअंडरग्राउंड नहीं अब दौड़ेगी अंडरवॉटर मेट्रो | Ist TIME IN INDIA NOW METRO UNDER WATER IN BENGAL SOON | Patrika News

अंडरग्राउंड नहीं अब दौड़ेगी अंडरवॉटर मेट्रो

locationकोलकाताPublished: Jan 28, 2020 09:25:33 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL NEWS: Ist TIME IN INDIA NOW METRO UNDER WATER IN BENGAL SOON, भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन चलाने का अनोखा कारनामा करेगी , कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, हुगली नदी के भीतर चलेगी मेट्रो, रोमांचक होगा सफर, हुगली नदी के भीतर बनी 520 मीटर लंबी टनल, 17 किलोमीटर लंबा ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर, मार्च 202२ तक पूरा होगा काम

अंडरग्राउंड नहीं अब दौड़ेगी अंडरवॉटर मेट्रो

अंडरग्राउंड नहीं अब दौड़ेगी अंडरवॉटर मेट्रो

कोलकाता. अभी तक मेट्रो ट्रेन को जमीन के ऊपर (एलिवेटेड) और अंडरग्राउंड चलते देखा गया, लेकिन बहुत जल्द भारत में अंडरवॉटर मेट्रो दौड़ेगी। यह अनोखा कारनामा कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (केएमआरसी) करेगा जो बहुत जल्द हुगली नदी के भीतर मेट्रो चलाने जा रही। इसके तहत ईस्ट-वेस्ट प्रोजेक्ट पर बहुत तेजी से काम जारी है और उम्मीद है कि मार्च 202२ तक यह काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद सफर करने वाले अंडरवॉटर मेट्रो सवारी का रोमांचक अनुभव उठा पाएंगे। केएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मानस सरकार ने बताया कि इंडियन रेलवे बोर्ड से 20 करोड़ की फाइनल इंस्टॉलमेंट का इंतजार है। इस प्रोजेक्ट में 48.5 फीसदी फंडिंग जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी की तरफ से की गई है।
8600 करोड़ में तैयार हुआ प्रोजेक्ट
गौरतलब है कि भारत की सबसे पहली मेट्रो की शुरुआत भी कोलकाता में ही 1984 में हुई थी। यह नॉर्थ-साउथ मेट्रो थी। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की शुरुआती लागत 4900 करोड़ थी और यह 14 किलोमीटर लंबा था। बाद में बदलाव और लेट होने के कारण यह दूरी 17 किलोमीटर हो गई और प्रोजेक्ट की लागत 8600 करोड़ तक जा पहुंची।

अंडरग्राउंड नहीं अब दौड़ेगी अंडरवॉटर मेट्रो
रोजाना 9 लाख सवारी यात्रा करेंगे
नई मेट्रो से रोजाना 9 लाख सवारी यात्रा करेेग। यह कोलकाता शहर की कुल आबादी का 20 फीसदी के करीब है। हुगली नदी के नीचे वॉटर टनल करीब 520 मीटर लंबी है और इसे पार करने में ०१ मिनट से भी कम समय लगेगा। करीब 17 किलोमीटर लंबे ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में ०१ मिनट तक मेट्रो टनल के भीतर रहेगी। फंडिंग करने वाली कंपनी जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी को अगले ३० साल तक लोन रीपेमेंट करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो