scriptजम्मू-कश्मीर से भी ममता बनर्जी के घर आने लगे जय श्रीराम लिखे पोस्टकार्ड | Jai Shriram writen postcards are reaching Mamta's hom from Kashmir | Patrika News
कोलकाता

जम्मू-कश्मीर से भी ममता बनर्जी के घर आने लगे जय श्रीराम लिखे पोस्टकार्ड

जता रहें है जयकारे के विरोध करने का विरोध

कोलकाताJun 05, 2019 / 11:11 pm

Manoj Singh

Kolkata West Bengal

जम्मू-कश्मीर से भी ममता बनर्जी के घर आने लगे जय श्रीराम लिखे पोस्टकार्ड

 

कोलकाता
जय श्रीराम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चीढ़ के विरोध में बैकरपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की ओर से उन्हें 10 लाख जय श्रीराम लिखे पोस्टकार्ड भेजने की घोषणा और भिजवा कर गांधीगिरी दिखाना शुरु किया है, जो जम्मू-काश्मीर तक पहुंच गई।

जय श्रीराम के विरोध का विरोध जताते जम्मूल-कश्मीर प्रदेश भाजपा के नेताओं ने भी ममता बनर्जी को पोस्ट कार्ड भेजा, जिस पर जय श्रीराम लिखा है। पार्टी के इस मुहिम में शामिल होते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल, पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी, भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कर्ण शर्मा, महासचिव तरुण शर्मा और अरुण देव सिंह जवाला सहित रियासत के अन्य नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी को सैकड़ों जय श्रीराम लिखा पोस्टकार्ड भेजा है, जो कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के आवास पर पहुंचना शुरू भी हो गया है। एक बाद एक विभिन्न जगहों पर जय श्रीराम का जयकारा लगाए जाने पर गुस्सा जाहिर करते हुए ममता बनर्जी ने अपनी गाड़ी से उतर कर स्थानीय लोगों को धमकाया और उन्हें गिरफ्तार करवाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुआ है।

Hindi News / Kolkata / जम्मू-कश्मीर से भी ममता बनर्जी के घर आने लगे जय श्रीराम लिखे पोस्टकार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो