scriptतृतीय पुण्यतिथि पर याद किए गए जैथलिया | jaithaliya was remebered | Patrika News

तृतीय पुण्यतिथि पर याद किए गए जैथलिया

locationकोलकाताPublished: Jun 01, 2019 10:13:19 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

बडाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय की गोष्ठी

kolkata

तृतीय पुण्यतिथि पर याद किए गए जैथलिया

कोलकाता. कर्मयोगी जुगलकिशोर जैथलिया की तीसरी पुण्यतिथि पर बडाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय की ओर से अन्तरंग गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें महानगर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। अध्यक्षीय वक्तव्य में भागीरथ चांडक ने जैथलिया के सामाजिक, साहित्यिक-राजनीतिक अवदानों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अपने दर्द को छुपाकर दूसरों के दर्द मे हमदर्द बनना ही जैथलिया का बड़ा गुण था। पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने उनके बहुआयामी कृतित्व के वैशिष्ठ्य को रेखांकित कर पुस्तक, पुस्तकालय और साहित्य के प्रति उनके अनुराग और समाज के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं के निर्माण में उनकी भूमिका की प्रशंसा की। समारोह में मोहनलाल पारीक, महावीर बजाज, अरुण प्रकाश मल्लावत, बंशीधर शर्मा, रामगोपाल सूंघा, किशन झंवर, वेदप्रकाश गुप्त, राजेश नागौरी, हरीश तिवारी, मोहन तिवारी, शंकर बख्श सिंह, सत्येंद्र सिंह अटल, राजकुमार व्यास, सुधा जैन, भागीरथ सारस्वत, रामचंद्र अग्रवाल, संजय रस्तोगी, नरेश फतेहपुरिया, सत्य प्रकाश राय, नंद कुमार लड्ढा़, सुनील हर्ष, दाउलाल कोठारी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। गोष्ठी में दिनेश पाण्डेय, राजाराम बियानी, कमल त्रिपाठी, गोविंद जैथलिया, जनार्दन प्रसाद मिश्र, गजानंद राठी व अन्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो