जिंदगी से जंग हार गई जलपाईगुड़ी की निर्भया
जलपाईगुड़ी जिले में बलात्कार के प्रयास की शिकायत वापस लेने की कथित धमकी को लेकर ११ दिन पहले आत्मदाह का प्रयास करने वाली किशोरी ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया।
कोलकाता
Published: April 25, 2022 06:34:29 pm
कोलकाता. जलपाईगुड़ी जिले में बलात्कार के प्रयास की शिकायत वापस लेने की कथित धमकी को लेकर ११ दिन पहले आत्मदाह का प्रयास करने वाली किशोरी ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 14 अप्रैल को कथित आत्महत्या के प्रयास में 65 प्रतिशत जलने के बाद १४ वर्षीय किशोरी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मौत हो गई।
मृतका के पिता ने पूरी घटना की सीबीआइ जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अब दुनिया में नहीं रही। उसकी एक ही गलती थी कि उसने अपने साथ हुई घटना की शिकायत की थी। वे पूरे मामले की सीबीआइ जांच चाहते हैं।
----------
फरवरी में हुई था बलात्कार का प्रयास
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार पीडि़ता के साथ गत फरवरी माह में पास के एक युवक ने बलात्कार का प्रयास किया था। उसके शोर मचाने पर वह भाग गया था। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। आरोपी ने मामले में अग्रिम जमानत हासिल कर ली थी। जिसके बाद उसपर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। उसे धमकी दी जा रही थी।
--------
१४ अप्रेल को किया था आत्मदाह
पीडि़ता के परिजनों के मुताबिक गत 13 अप्रेल को आरोपी ने पीडि़ता के घर जाकर एक बार फिर धमकी दी थी। जिसके बाद पीडि़ता ने १४ अप्रेल को आत्मदाह कर लिया था।
-------
अब तक चार गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में अब तक चार जनों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो जने भाई हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
------
हाईकोर्ट पहुंचा मामला
इधर किशोरी की मौत के बाद सोमवार को यह मामला कलकत्ता हाईकोर्ट तक पहुंच गया। मुख्य न्यायाधीश की पीठ में मामले की सीबीआइ जांच की मांग से संबंधित याचिका लगाई गई है। जल्द ही याचिका पर सुनवाई हो सकती है।

जिंदगी से जंग हार गई जलपाईगुड़ी की निर्भया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
