scriptतृणमूल ने शुरू किया जुमला मीटर | jumla meter started by tmc | Patrika News

तृणमूल ने शुरू किया जुमला मीटर

locationकोलकाताPublished: Apr 11, 2019 03:56:07 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

सांसद ब्रायन ने इसका मकसद भाजपा के वादों की पोल खोलना बताया

kolkata

तृणमूल ने शुरू किया जुमला मीटर

कोलकाता. 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार और भाजपा की ओर से किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए अब तृणमूल कांग्रेस ने अपनी वेबसाइट पर जुमला मीटर शुरू किया है। तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि पार्टी ने भाजपा के वादों की पोल खोलने के लिए अपनी वेबसाइट पर जुमला मीटर शुरू किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले लोकसभा चुनाव में जनता से किए गए वादे पूरे करने में विफल रही भाजपा अब इस बार वोट पाने के लिए पेन और टीशर्ट जैसे उत्पादों की बिक्री का सहारा ले रही है। ब्रायन ने 2014 लोकसभा प्रचार अभियान के दौरान भाजपा की ओर से किए गए 15 ऐसे वादों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सारे वादे झूठे साबित हुए और कभी पूरे नहीं किए गए। ब्रायन ने बताया कि जुमला मीटर शुरू करने का मसद यह है कि लोग वेबसाइट के सहारे भाजपा नेताओं खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों के तथ्यों की जांच कर सकें। उन्होंने देशभर में बिक रहे नमो उत्पाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा की ओर से 2014 में किए गए 15 अलग-अलग वादे जुमले बनकर रह गए, जो कभी पूरे नहीं हुए। ब्रायन ने कहा कि वे जनता को इस हकीकत से अवगत करा रहे हैं कि 2019 तक मोदी सरकार और भाजपा उसे पूरा नहीं कर सकी, जिसका वादा उन्होंने 2014 में किया था और अब वे टीशर्ट, पेन बेचकर वोट पाना चाहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो